भोपाल : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने कहा है कि आने वाली गर्मियों में लोगों को पेयजल की सुचारु व्यवस्था के जरूरी इंतजाम किये जायें। श्री पांसे मुरैना जिले के जौरा तहसील मुख्यालय पर ग्रामीण पेयजल व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।
श्री पांसे ने कहा कि बिगड़े हैण्ड-पम्पों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर ठीक कराया जाये। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि आम लोगों और जन-प्रतिनिधियों की अपेक्षा के अनुरूप इस दिशा में प्रभावी कार्रवाई की जाना सुनिश्चित करें।