वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कांकेर, जशपुर, जगदलपुर और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के वन अधिकार पत्रधारी और लघु वनोपज संग्राहकों से करेंगे चर्चा
टी.आर.आई. के वेब पोर्टल का होगा शुभारंभ
प्रयास और एकलव्य विद्यालय के मेघावी छात्र होंगे सम्मानित
कांकेर जिले के विभिन्न प्रसंस्करण केन्द्रों का होगा शुभारंभ
रायपुर, 08 अगस्त 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल विश्व आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त को दोपहर 12 बजे अटल नगर नवा रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन में 25 करोड़ 66 लाख रूपए की लागत से बनने वाले शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक एवं संग्रहालय का ई-भूमि पूजन करेंगे। इस कार्यक्रम में श्री बघेल अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। इस दौरान वे विभागीय योजनाओं से संबंधित वन अधिकार ‘नई आशाएं‘ पुस्तिका, प्रयास एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की उपलब्धियों की पुस्तिका, आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा तैयार किए गए फोटो हैण्डबुक, मानव शास्त्रीय अध्ययन, वर्णमाला चार्ट एवं गिनती चार्ट, का विमोचन, टी.आई.आर. वेब पोर्टल का शुभारंभ करेंगे, साथ ही मेघावी छात्रों का सम्मान तथा वन अधिकार पत्रों का वितरण भी करेंगे। इस अवसर पर आदिम जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम भी उपस्थित रहेंगे।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर जिलों में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने वाले हितग्राहियों से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही और कांकेर जिले में वन अधिकार पत्र के हितग्राहियों से चर्चा करेंगे। वे कांकेर के गढ़िया पहाड़ स्थित ओपन आदिवासी संस्कृति संग्राहलय और इच्छापुर स्थित हर्रा प्रसंस्करण केन्द्र का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर स्थित कोदो, कुटकी, रागी, प्रसंस्करण केन्द्र, नवागांव भवगीर स्थित लाख प्रसंस्करण केन्द्र, मर्दापोटी में मशरूम उत्पादन सह-प्रशिक्षण केन्द्र और वन कलस्टर का शुभारंभ करेंगे।
मुख्यमंत्री जशपुर जिले के लघु वन उत्पादक संग्राहक हितग्राहियों से चर्चा करेंगे। इसके बाद जगदलपुर के नगरीय क्षेत्र में वन अधिकार पट्टे का प्रतिकात्मक शुभारंभ करेंगे और शहीद वीर नारायण सिंह स्वावलंबन योजना के अंतर्गत 217 बेरोजगार युवक-युवतियों को दो-दो लाख रूपए के स्वीकृति आदेश प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अंतर्गत बोर्ड परीक्षा के 140 मेघावी विद्यार्थियों को 5100-5100 रूपए के चेक और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करेंगे। प्रमुख सचिव उद्योग श्री मनोज कुमार पिंगुआ स्वागत उद्बोधन देंगे और दोपहर 1.20 बजे आदिम जाति विकास विभाग के सचिव श्री डी.डी. सिंह द्वारा अभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।