नई दिल्ली : बांग्लादेश में 1971 के मुक्ति संग्राम में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की स्मृति में वहां एक स्मारक का निर्माण किया जाएगा। बांग्लादेश की स्वतंत्रता की पचासवीं वर्षगांठ के मौके पर यह स्मारक बनाया जाएगा। बांग्लादेश के मुक्ति युद्ध मामलों के मंत्री ए.के.एम. मुज़म्मिल हक़ ने यह जानकारी दी। एक प्रेस विज्ञप्ति में श्री मुज़म्मिल ने भारत सरकार और यहां की जनता के, 1971 में पाकिस्तान के विरुद्ध हुए बांग्लादेश स्वतंत्रता संग्राम में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
बांग्लादेश में भारत की उच्चायुक्त रीवादास गांगुली ने कल श्री मुज़म्मिल हक़ से मिलकर वहां की पचासवीं स्वतंत्रता वर्षगांठ पर चर्चा की। रीवादास गांगुली ने कहा कि दोनों देशों के बीच के संबंध सौहार्दपूर्ण हैं और हम विकास के भागीदार के रूप में कार्य कर रहे हैं।