रायपुर। विधायक व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय कल 5 अगस्त को राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के अवसर को यादगार बनाने सुबह माता कौशल्या के राम के नाम भजन कीर्तन कर दुधाधारी मठ से इसकी शुरुआत करेंगे।
विधायक विकास उपाध्याय राम जन्म भूमि में राम मंदिर निर्माण को यादगार बनाने कल आयोजित सभी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी है। सुबह 8.30 बजे से शुरू होने वाले कार्यक्रम रात तक चलेंगे। जिसकी शुरुआत माता कौशल्या के राम के नाम भजन, कीर्तन के साथ दूधाधारी मठ राम मंदिर में की जाएगी। कैलाश पूरी से की जाएगी। इसके पश्चात सुंदर कांड का पाठ विधायक निवास में शाम को किया जाएगा। शाम को पूरे राजधानी के एक एक घरों में दिया जला कर भगवान श्री राम का स्वागत किया जायेगा।
उक्त पूरे कार्यक्रम के दौरान शासन के दिशा-निर्देश का पालन किया जायेगा, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, ग्लव्स तथा सेनेटाईजर आवश्यक रूप से उक्त स्थल में उपलब्ध रहेगा।