रायपुर, रक्षाबंधन पर्व पर छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. श्रीमती किरणमयी नायक ने बहनों और भाइयों को शुभकामनाएं प्रेषित की है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का त्योहार है। इस दिन बहन अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं। रक्षाबंधन के पावन दिन भाई हमेशा बहन की रक्षा करने का वचन देते हैं।
उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना वायरस की वजह से बहुत से भाई-बहन एक दूसरे से दूर हैं, मुलाकात नहीं कर पाएंगे। इस रक्षाबंधन भले ही मुलाकात न हो, लेकिन एक-दूसरे के प्रति प्रेम हमेशा रहेगा। श्रीमती नायक ने भाईयों से अपील है कि जिस तरह अपनी बहनों की हिफाजत करते हैं, उसी तरह सभी महिलओं की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहें और बहनों से अपील की है कि अपनी सुरक्षा के लिए केवल भाइयों पर आश्रित रहने का भाव अब पुराना हो चुका है। अब छत्तीसगढ़ की हर महिला स्वयं की सुरक्षा के लिए सतर्क, सजग और जागरूक रहें।