रायपुर।छत्तीसगढ़ की संवेदनशील सरकार ने कोरोना के चलते रायपुर में लॉकडाउन लगा रखा है लेकिन भाई-बहन के प्रेम के त्यौहार राखी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने राखी पर 1 दिन के लिए सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक मिठाई की दुकानें खोलने और राखी बेचने की अनुमति प्रदान कर दी है।
इस संबंध में आज कलेक्टर ने आदेश जारी किया। अपने आदेश में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. एस भारतीदासन ने कहा कि सरकार द्वारा पूर्व में दिए गए दिशा निर्देशों जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की अनिवार्यता की शर्त पर दिनांक 3 अगस्त 2020 को एक दिवस के लिए प्रातः 6:00 से 10:00 तक राखी और मिठाई के विक्रय की अनुमति प्रदान की जाती है.