अर्जुनी – कोविड 19, कोरोना वायरस संक्रमण ने ग्राम पंचायत अर्जुनी में भी 7 लोगो को अपने चपेट में ले लिया जिसके चलते गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है ,बता दे कि पहले 5 मरीजो की पुष्टि होने उपरांत अर्जुनी में 2 और मरीजो को जांच में पॉजिटिव पाया गया जिससे कि गांव में कुल 7 मरीजों की अभी तक पुष्टि हो पाया है ,वंही पाए गए मरीजो के घर के आसपास को ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा बांस से अवरुद्ध कर कंटेन्मेंट जोन बनाया गया है,साथ ही जीस वार्ड से मरीजों की पुष्टि हो पाया है उस जगह को वार्डों के पंच द्वारा शैनेटाइज किया जा रहा है,इसी तारतम्य में शासन के आदेशानुसार शिक्षिका श्यामा साहू व उनके साथ मितानिन समूह के द्वारा कंटेन्मेंट जॉन का सर्वे व क्षेत्र में घूम कर कोविड 19 के रोकथाम हेतु आवश्यक दिशानिर्देश देकर इसकी जानकारी आलाधिकारियों को भी भेज सूचित किया जा रहा है वंही पंच धर्मेंद्र कटारे वार्ड 6 योगेश साहू व भूपेंद्र कुमार चौहान 01 द्वारा अपने वार्डो के संभावित स्थानों को शैनेटाइज किया गया।