लॉकडाउन के साथ ही आम जनता से भी की जा रही है अपील घर मे रहे सुरक्षित रहे छत्तीसगढ़ राज्य बहुत जल्द होगा कोरोना मुक्त-विकास उपाध्याय

कोविड-19 की निशुल्क जांच के पश्चात विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय एवं रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के साथ खड़े रहकर प्रत्येक वार्ड में निगम के अधिकारियों के द्वारा करा रहे है सेनेटाइजेशन एवं ब्लीचिंग पॉवडर का छिड़काव

रायपुर/27 जुलाई 2020 रायपुर में फैले कोरोना वायरस से बचाव को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार द्वारा,राज्य शाशन द्वारा रायपुर में लॉकडाउन किया गया है वही कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा मुस्तेदी से कार्य किया जा रहा है। इसी सिलसिले में कोविड-19 की जांच के उपरांत अब संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के निर्देश पर उनके उपस्थिति पर प्रत्येक वार्ड को किया जा रहा है सेनेटाइज जोन 08 के अंतर्गत आने वाले वार्ड के पश्चात आज जोन पांच में आने वाले वार्डो में किया गया सघन सेनेटाइजर।
पश्चिम के विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने बताया कि कोरोना वायरस नामक बीमारी में बहुत जल्द काबू पा लिया जाएगा इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार,राज्य सरकार मुस्तेदी से कार्य कर रही है। पश्चिम विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में कोविड-19 की निशुल्क जांच तो हो ही रही है उसके साथ ही जोन के अंतर्गत आने वाले वार्डो को सेनेटाइजर करने फार्मिंग मशीन का किया जारहा है उपयोग विकास उपाध्याय ने बताया कि रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर के उपस्थिति में उनके साथ जोन आठ के वार्डो में सेनेटाइजेशन करने के पश्चात आज पश्चिम विधानसभा के जोन पांच के अंतर्गत आने वाले वार्ड विवेकानंद आश्रम से आरडी तिवारी तक,आरडी तिवारी से लेकर दीनदयाल उपाध्याय नगर, गोलचौक तक,दीनदयाल उपाध्याय नगर से लेकर कुकुरबेड़ा,डगनिया,रोहिणी पुरम,रोहिणीपुरम से लेकर ठाकुर प्यारे लाल वार्ड तक फायर ब्रिगेट की गाड़ियों सहित फार्मिंग मशीन का उपयोग कर किया गया सघन सेनेटाइजेशन अब इसके पश्चात जोन एक एवं जोन सात के अंतर्गत आने वाले वार्डो पर भी सघन सेनेटाइजेशन नगर निगम की गाड़ियों सहित फार्मिंग मशीन का उपयोग कर किया जाएगा छिड़काव इसके साथ ही प्रत्येक वार्ड में घूमते हुए विधायक व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने अपने विधानसभा में आम जनता से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन का ईमानदारी से पूर्णतः पालन करे और बेवजह बिना कारणवश घर से बाहर न निकले।यदि आवश्यक कार्य से बाहर जाना पड़े तो सोशल डिस्टेंस का पालन अवश्य करे इसके साथ ही अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोए एवं सेनेटाइजेशन करते रहे। वार्डो में फॉर्मिंग मशीन द्वारा छिड़काव में विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के साथ रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर भी उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *