भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी के बयान पर कांग्रेस पलटवार
भाजपा झूठ फरेब के सहारे करती है राजनीति,
आरएसएस भाजपा को छत्तीसगढ़ के शांत फिजा को अशांत करने नहीं दिया जाएगा
पूर्व के रमन सरकार में लागू था लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ पर सेंसरशिप
रमन सरकार के दौरान जनता की आवाज बुलंद करने वाले पत्रकारों को झेलना पड़ता था आर्थिक शारीरिक मानसिक प्रताड़ना
रायपुर/ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी के बयान से प्रमाणित हो गया फेक न्यूज़ भ्रामक खबर झूठ को प्रचारित प्रसारित कर सरकार के छवि खराब करने की साजिश के पीछे आरएसएस और भाजपा है। भाजपा आईटी सेल का काम ही है झूठ को ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया में प्रचारित प्रसारित कर आम जनता युवाओं महिलाओं को भ्रमित करना और राजनीतिक रोटी सेकना। विधानसभा चुनाव के बाद हुए दो उपचुनाव नगरी निकाय चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा को छत्तीसगढ़ की जनता ने नकार दिया। किसानों की कर्ज माफी ,धान की कीमत ₹2500, बिजली बिल हाफ तेंदूपत्ता का मानक दर 2500 से बढ़ाकर ₹4000 बोरा मानक करने, शिक्षाकर्मियों का संविलियन जेल में बंद आदिवासियों को बाहर निकालना सहित अनेक जनकल्याणकारी फैसलों के बाद कांग्रेस को मिल रहे हो व्यापक जनसमर्थन से भाजपा भयभीत एवं मुद्दा विहीन हो चुकी है। 15 महीना पूरा करने जा रही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के कार्यों की तुलना 15 साल तक शासन करने वाले रमन सिंह की सरकार से होती है तब जनता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार को बेहतर एवं विश्वसनीय मानती है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार पूर्व के रमन सरकार के दौरान पहचान खो रहे छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति परंपरा तीज त्योहारों को जनता के साथ मिलकर संरक्षित करने का देश-विदेश तक पहुंचाने का जो बीड़ा उठाया है।इससे भाजपा के पेट में दर्द हो रहा है
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि15 साल तक राज्य में लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ पर सेंसरशिप लागू करने वाले भाजपा के नेता अपने गिरेबान में झांक कर देखें ।जब रमन सरकार जनता की आवाज बुलंद करने वाले पत्रकारों को आर्थिक मानसिक शारीरिक रूप से प्रताड़ित करती थी। भाजपा कार्यालय में पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार मारपीट की घटनाएं आम थी ।भाजपा के विधायक और सांसद के रिश्तेदारों के द्वारा पत्रकारों के परिवार के साथ मारपीट किया जाता था।पत्रकारों को जान से मारने की धमकी दिया जाता था। पत्रकारों की आवाज को दबाने डराया धमकाया जाता था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के कानून लाने वाली सरकार है पत्रकारों को उनका अधिकार सम्मान देने वाली सरकार है। फेक न्यूज़ एवं भ्रामक खबर फैलाने की मानसिकता से ग्रसित भाजपा को छत्तीसगढ़ की शांत धरा को अशांत करने नहीं दिया जाएगा। लोकतंत्र का चतुर्थ स्तंभ की स्वतंत्रता अभिव्यक्ति की आजादी पर किसी प्रकार की बंदिश नहीं है लोकतंत्र का चतुर्थ स्तंभ जनता का आवाज होता है और सरकार की सचेतक की भूमिका निभाता है सरकार के कामों को जन-जन तक पहुंचाने में लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ का महत्वपूर्ण योगदान होता है आम जनता और सरकार के बीच सेतु है।