सुनसान राहो पर लूटपाट करने वाले 2 नाबालिक सहित 3 पकड़ाए

अर्जुनी/भाटापारा :- मिल में काम कर अपने गृह ग्राम वापस जा रहे एक श्रमिक मजदूर का मोबाईल लूटने के मामले में शहर पुलिस ने 2 नाबालिक सहित 3 लोगो को गिरफ्तार किया है।घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को भी पुलिस ने जब्त करते हुए 2 नाबलिको को सुधार गृह और 1 को बलौदाबाजार उपजेल भेज कर आगे की कार्यवाही कर रही है।
उपरोक्त सम्बन्ध में थाना प्रभारी महेश धुव ने बताया की 18 जुलाई की रात 9 बजे प्रार्थी इंद्रजीत टंडन पिता रामाधार टंडन उम्र 25 साल पता परसवानी (क) मिल से काम कर वापस अपने गांव सायकल से मोबाईल का टार्च जलाकर जा रहा था की सुरखी रोड पावर ग्रिड के सुनसान रास्ता में तीन अज्ञात व्यक्ति ने HF डिलक्स मोटर सायकल से इंद्रजीत टंडन के पीछे से आकर मोबाईल को लूट कर भाग गए। प्रार्थी के बताये अनुसार उस हुलिया के व्यक्ति को शहर एवं आसपास के क्षेत्र में पता तलाश किया जा रहा था पकडने के लिए सतत निगाह रखी गई थी की इसी दौरान पता चला कि उक्त मोबाईल को धनेश कामरी के मोबाईल रिपेयर दुकान में बनाने के लिए लाया गया था उससे पूछताछ किया दादू उर्फ भूनेश्वर यादव पिता अशोक यादव पता रामसागर वार्ड तथा उसके दो साथी के द्वारा मोबाईल रिपेरिंग करवाना बताया दादू उर्फ भूनेश्वर यादव तथा उसके दो साथी को विधिवत थाना लाया गया पूछताछ पर तीनों में अत्यधिक दोस्ती होने से दोस्त के पास मोबाईल नही होने पर दोस्ती के लिए मोबाईल लूटने की योजना बनाए मोटर सायकल HF डिलक्स क्रमांक सीजी 04 ML 4107 में तीन सवारी बैठकर सुनसान रास्ते में आने जाने वाले को रात में अंधेरे का आड और लाकडाउन का फायदा उठा कर सायकल चलाने वाले से दोस्ती के खातिर मोबाईल को लूटना बताए , लूट कर मोबाईल को स्वयं चलाये बाद में दोस्ती में दरार आने से झगडा हो जाने पर मोबाईल को सुरखी रोड पुलिया के पास रास्ते में कुचलना , मोबाईल के बाडी को सडक पर छोड देना बैटरी और पीछे के ढक्कन को नाली में फेक दिया था । घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल और नाली से मोबाईल पार्टस को जप्त किया गया है दो को कम उम्र में ही अपराध करना पाया गया जिसे बाल संपेक्षण गृह महासमुंद सुधार हेतु भेजा गया तथा आरोपी दादू उर्फ भूनेश्वर यादव पिता अशोक यादव को उप जेल बलौदाबाजार में दाखिल किया गया । इस कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक ओम साहू,प्रधान आरक्षक नरेंद्र निषाद, आरक्षक भारत भूषण पठारी ,आरक्षक अरविंद कौशिक,कमल किशोर साहू,गौकरण ध्रुव,रामनारायण वर्मा, दीपक महिलांगे थाना भाटापारा शहर और सायबर टीम बलौदाबाजार का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *