कोविड-19 के मद्देनजर विद्यालय खोलने से संबंधित माता/पिता/अभिभावकों से 30 जुलाई तक मांगा गया है ऑनलाईन फीडबैक
http://jepc.jharkhand.gov.in या http://schooleducation.jharkhand.gov.in पर उपलब्ध Online Feedback Form पर दे सकते हैं अपना फीडबैक
रांची : राज्य सरकार ने कोविड-19 के मद्देनजर विद्यालय खोलने के लिये झारखण्ड के सभी सरकारी,निजी एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत् बच्चों के माता/पिता/अभिभावकों से 30 जुलाई तक ऑनलाईन फीडबैक मांगा गया है।
इस हेतु स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने एक Online Feedback Form तैयार किया हैं जिसे निम्न वेबसाईट के Home Page http://jepc.jharkhand.gov.in, http://schooleducation.jharkhand.gov.in पर उपलब्ध कराया गया है।
Online Feedback Form के डायरेक्ट लिंक http://forms.gle/B3QhvVatQqG38Qj4A से भी अभिभावक अपना फीडबैक दे सकते हैं।