लखनऊ : आज पुरे विश्व में हीनता का कारण बन चुके कोरोना वायरस ने भारत की भी चिंता को बाधा दिया है. पडोसी देश होने के साथ साथ चीन से भारत आने वाले लोगो ने भी इस चिंता को बाधा दिया है. इसी कारण से केंद्र सरकार से साथ साथ राज्य सरकारे भी इस विषय को गंभीरता से ले रही है.
केंद्र सरकार का स्वास्थ्य विभार देश भर में कोरोना वायरस की स्तिथि में गिद्ध दृष्टी रखे हुए है. वही राज्य सरकार भी इसकी रोकथाम में किए करे उपाय करने में लगी है. इसी वायरस के चलते राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस वर्ष होली मिलन के कार्यक्रमों को स्तगित कर दिया है. इसी कड़ी में उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस कार्यक्रम से दूरी बना ली है.
योगी ने ट्वीट कर कहा है की ‘कोरोना वायरस एक संक्रामक वायरस है और इसका संक्रमण एक दूसरे से फैलता है, इसलिए उपचार से महत्वपूर्ण है बचाव. मेरी सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि सामाजिक समारोहों में जाने से बचें और अपनी व अपने परिवार की अच्छी देखभाल जिम्मेदारी के साथ करें. उन्होंने कहा मैं भी होली मिलन जैसे पवित्र आयोजन से व्यापक जनहित में दूर रहूंगा.सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें.