अयोध्या : भगवन राम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए अयोध्या में भूमिपूजन 05 अगस्त को किया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भी शामिल होने की खबर है. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की शनिवार को बैठक हुई थी। इसमें राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र समेत 12 सदस्य शामिल हुए थे, जबकि तीन सदस्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद थे।
बतादें राम जन्मभूमि के मुद्दे को लेकर ही भाजपा और दूसरे हिन्दू संगठनो को जनसमर्थन मिलता रहा है. पूर्व में इसे और यहाँ स्थित बाबरी मस्जिद को लेकर बड़ा विवाद रहा है जिसकी आड़ में राजनीती भी हुई है, लेकिन अब आदालत के फैसले के बाद राम जन्मभूमि में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है.
मंदिर के निर्माण के लिए लार्सन एंड टुब्रो कंपनी को काम दिया गया है । वर्तमान में, कंपनी के इंजीनियर मंदिर की नींव का डिजाइन तैयार कर रहे हैं।