क्राइम :गांजा तस्करी करते मध्य प्रदेश के 01 आरोपी एवं 01 अपचारी बालक सहित 02 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

रायपुर। टिकरापारा पुलिस ने पचपेढ़ी नाक के पास गांजा बेचते नशा कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी/ अपचारी मूलतः बैतूल मध्य प्रदेश के निवासी है। अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों से 04.500 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय कुमार यादव द्वारा कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के मद्देनजर स्वयं शहर में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है एवं नशा के विरूद्ध अभियान चलाकर नशा का कारोबार करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी तारतम्य में दिनांक 17.07.2020 को टिकरापारा पुलिस एवं यातायात पुलिस पचपेढ़ी नाका की संयुक्त टीम द्वारा वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी कि एक बिना नंबर मोटर सायकल में सवार दो लोगों को रोककर पूछताछ किया पूछताछ में एक व्यक्ति ने अपना नाम आकाश डोलकर निवासी बैतूल (म.प्र.) का होना बताया। टीम द्वारा उनके पास बैग में रखें सामान के संबंध में पूछताछ करने पर वे लोग गोल-मोल जवाब देकर टीम को गुमराह करने का प्रयास करने लगे जिस पर पुलिस टीम द्वारा उनके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग के अंदर गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर टीम द्वारा गांजा तस्करी करते आरोपी आकाश डोलकर एवं एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 04.500 किलोग्राम गांजा कीमती 40,000/- (चालीस हजार रूपये) तथा गांजा परिवहन में उपयोग किये जाने वाले बिना नंबर स्प्लेण्डर मोटर सायकल को जप्त कर आरोपी/अपचारी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 275/20 धारा 20 ख नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। पूछताछ में आरोपी/अपचारी ने बताया कि वे लोग गांजा म.प्र. से बिक्री करने हेतु लाये थे। आरोपी/अपचारी को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार

  1. आकाश डोलकर पिता प्रेम डोलकर उम्र 20 साल निवासी बैतूल बाजार थाना बैतूल बाजार जिला बैतूल (म.प्र.)।
  2. अपचारी बालक एक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *