रांची : झारखण्ड हेमंत सोरेन की सरकार बनाने के बाद से तेजी से विकास की ओर अग्रसर हो रहा है. कोरोना काल में भी राज्य के श्रमिको के लिए सरकार ने काम और आजीविका का पूरा पूरा प्रबन्ध किया है. सरकार की इस विकास गाथा से घबराकर किसी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जान से मरने की धमकी दे डाली है. मीडिया खबरों के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दो अलग-अलग ईमेल भेजकर अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी है।
ईमेल पर दी गई जान से मारने की धमकी के खुलासे के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पूरे मामले की तफ्तीश के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई गई है। सीआइडी ने एसआइटी को ईमेल भेजने वाले अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी का आदेश दिया है।