नशा के विरुद्ध रायपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी।।
रायपुर। रायपुर पुलिस ने थाना कोतवाली क्षेत्र में अवैध रूप से नशीला टेबलेट की बिक्री करते 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से लगभग 500 नग नशीली टेबलेट जप्त कर नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के मार्गदर्शन में एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/ ग्रामीण तारकेश्वर पटेल के निर्देशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में शहर में नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. इस तारतम्य में आज सूचना प्राप्त हुई थी थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत व्हाइट हाउस के सामने नगर निगम गार्डन में एक व्यक्ति नशीली टेबलेट की बिक्री कर रहा है जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली डीसी पटेल के नेतृत्व में योजना बनाकर एक विशेष टीम का गठन किया गया और मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर जाकर टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी की गई तथा आरोपी को चिन्हित किया गया।
टीम द्वारा व्हाइट हाउस के सामने गार्डन में एक व्यक्ति को नशीली टेबलेट बिक्री करते पाए जाने पर टीम द्वारा व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा गया व्यक्ति ने अपना नाम राजेश साहू होना बताया तथा उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से अलग-अलग 4 पैकेट से 432 नग नशीली टेबलेट पाई गई। आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक धारा 21(ख) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है. नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।