झारखण्ड : नहीं रुक रहा कोरोना का कहर

रांची : झारखण्ड में कोरोना का कहर रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. झारखंड में गुरुवार को 207 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। जबकि आज 8 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। सरकार ने कोरोना के कहर को देखते हुए सुरक्षा के सभी इन्तिजाम कर लिए है. बावजूद इसके कोरोना का कहर जारी है. राज्य में 207 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें चतरा से 10, धनबाद से 13, दुमका से 2, पूर्वी सिंहभूम से 4, गढ़वा से 32, गिरिडीह से 7, गोड्डा से 3, गुमला से 5, हजारीबाग से 26, जामताड़ा से 3, खूंटी से 1, कोडरमा से 27, लोहरदगा से 5, पाकुड़ से 5, पलामू से 9, रांची से 41, सराईकेला से 10 और पश्चिमी सिंहभूम से 4 मरीज मिले हैं।

इधर राज्य में कर्फ्यू जैसा माहौल रहा। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। गुरुवार सुबह भी सड़कें खाली रही। लोग एहतिहातन घरों में रहे। टोटल लॉकडाउन के दूसरे दिन यानी गुरुवार को राशन, दूध, दवा की दुकानें खुलीं हैं। आवश्यक सेवाएं जारी हैं। उधर, पुलिस-प्रशासन ने भी नगर निगम इलाकों के अलावा जिले के सीमा पर सख्ती बढ़ा दी है। हर आने जाने वालों से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *