पश्चिम के विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने आज सुबह-सुबह अपने विधानसभा के संत रविदास वार्ड एवं रायपुरा का किये निरीक्षण
वार्ड निरीक्षण कर विकास कार्य का लिए जायजा धीमा कार्य देख विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय अधिकारियों एवं ठेकेदार पर भड़के ओर सख्त निर्देश देकर जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण करने कहा
विधायक विकास उपाध्याय ने अपने विधायक निधि से कार्य की दी स्वकृति एवं जल्द से जल्द विकास कार्य को पूर्ण करने कहा
सरोना बाल उद्यान,तालाब का सौन्दर्यकरण,सरकारी स्कूल में कमरे का निर्माण एवं कलामंच बनाने के दिये निर्देश
तालाब सौन्दर्यकरण,सरोना बाल उद्यान के सौन्दर्यकरण होने से सरोना,अटारी,चन्दनदिह,रविनगर,रायपुरा,हीरापुर,टाटीबंध एवं आसपास के रहवासियों को मिलेगा स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण
रायपुर/15 जुलाई 2020 पश्चिम के विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय वार्ड भ्रमण में आज सुबह पहुचे संत रविदास वार्ड एवं रायपुरा वार्ड में पहुचकर किये वार्ड का दौरा वार्ड निरीक्षण में धीमी विकास कार्य को देख अधिकारियों एवं ठेकेदारो पर गुस्सा जाहिर कर जल्द से जल्द विकास कार्य को पूर्ण करने दिए सख्त निर्देश।आज पश्चिम के विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने वार्डो में हो रहे विधायक निधि विकास कार्यो की जानकारी स्वयं वार्ड में पहुच कर लिए।विकास कार्य मे काम के विलंब को लेकर अधिकारियों एवं ठेकेदारों को सख्त हिदायत देकर जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण करने के दिये निर्देश।
पश्चिम के विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने सरोना में वार्ड निरीक्षण करते हुए कहा कि काँग्रेस सरकार लगातार जनता के हित मे कार्य कर रही है सरोना रायपुरा में भी विकास कार्य चल रहा है ठेकेदारों द्वारा धीमी विकास कार्य देख विधायक ने ठेकेदारों को समझाइश देकर जल्द कार्य पूर्ण करने कहा विधायक ने बताया कि सरोना बाल उद्यान एवं तालाब का सौन्दर्यकरण कर उद्यान में ओपन जिम एवं तालाब पर शेड निर्माण,लाइट,चेंजिंग रूम सभी की सुविधा रहेगी इसके बन जाने से आसपास के क्षेत्रवासियों को सीधा फायदा मिलेगा एवं तालाब के साथ बाल उद्यान के सौन्दर्यकरण होने से सरोना,हीरापुर,जरवाय,अटारी,चन्दनदिह,रायपुरा,टाटीबंध,एवं आसपास के क्षेत्रवासियों को टहलने के लिए स्वस्छ एवं सुंदर वातावरण प्राप्त होगा इसके साथ ही विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि पांच लाख विधायक निधि से सरोना में कलामंच एवं चंदनडीह के सरकारी स्कूल में भवन का निर्माण किया जा रहा है सरकारी स्कूल में कमरे के बन जाने से यहाँ की विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए यहाँ से दूर दूसरी जगह नही जाना पड़ेगा इसके साथ ही सरोना के नाली में जमे पानी को देख एवं आसपास के खराब होते फसलों को देख जोन कमिश्नर को बुलाकर जल्द से जल्द जेसीबी के द्वारा पानी निकासी करने की व्यवस्था करने को कहे ओर इसके साथ ही अगर जरूरत हो तो नाली के ऊपर पुलिया बनाने को कहा जिससे नाली का पानी आराम से निकल जायेगा जल भराव की समस्या नही होगी और खेतों के फसल भी सुरक्षित रहेगी और आम जन के आवागमन का रास्ता सुलभ ओर सरल हो जाएगा इसके बाद विधायक विकास उपाध्याय ने रायपुरा स्थित इंद्रप्रस्थ पहुचे ओर रायपुरा में इंद्रप्रस्थ में कचरा डंपिंग को घनी बस्ती के बीच देख अधिकारियों के ऊपर गुस्सा होते हुए सख्त निर्देश देते हुए जल्द से जल्द इस कचरा डंपिंग को यह से हटाकर आउटर में स्थान्तरित करने को कहे अगर ये कचरा डंपिंग यही पर युही रहा तो आम जनता को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ेगा विभिन्न प्रकार की स्किन बीमारियों की समस्या उतपन्न होगी साथ ही वातावरण भी दूषित होगा सलिये तत्काल इसे यहाँ से हटाकर दूसरी जगह आउटर में स्थान्तरित करे इससे किसीको कोई तकलीफ नही होगी सभी को स्वस्थ और शुद्ध वातावरण मिलेगा जनता स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा आज के इस वार्ड निरीक्षण में विधायक विकास उपाध्याय के साथ जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव,पूर्व जोन अध्यक्ष सोमन ठाकुर ,ब्लॉक अध्यक्ष अशोक ठाकुर,देवेंद्र साहू,नीलम सोनकर, शिव यदु, अनिल गिलारे, पुनीत साहू, भरतरी निषाद, सुनील ढीमर, शिव साहू, संतोष साहू, रत्ना यादव, इंदिरा देवांगन, श्रीमती ममता गोस्वामी, संपत सिंह राजपूत,भरत यदु,राजू यादव,निगम के अधिकारी,ठेकेदार एवं काँग्रेस के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित हुए।