पटना : बिहार में कोरोना का कहर रुकने का नाम ही नहीं ले करा है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार कदम तो उठा रही है लेकिन आशातीत परिणाम नहीं मिल पा रहे है. प्रदेश में निर्मित स्थिति को देखते हुए बिहार में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस दौरान दवा, किराना, फल, सब्जी , मीट, मछली आदि की दुकानें खुली रहेंगी.
बिहर में हो रहे कोरोना के विस्तार को देखते हुए सरकार ने 31 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी है इस दौरान आवश्यक सेवा जारी रहेंगी. एक जिले से दूसरे जिले या राज्य से यहां आने और दूसरे राज्य जाने पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है.