बैडमिंटन कोर्ट,टेनिस कोर्ट में उद्यान का निर्माण,ओपन जिम,पाथ-वे निर्माण,शेड निर्माण,चेंजिंग रूम,लाइट की जल्द से जल्द निर्माण करने को कहा
तिलक नगर में बैडमिंटन कोर्ट,टेनिस कोर्ट बनने से एकता नगर,बम्लेश्वरी नगर,जनता कालोनी,पहाड़ी चौक,आंबेडकर नगर,आदर्श नगर,पहाड़ी पारा,अशोक नगर,विकास नगर,मुर्राभट्टी एवं आस-पास के क्षेत्रवासियों को टहलने के लिए मिलेगा स्वस्थ एवं स्वच्छ वातावरण
वार्ड भ्रमण में विधायक विकास उपाध्याय के साथ एमआईसी सदस्य एवं पार्षद श्री कुमार मेनन,जोन कमिश्नर चंद्राकर संबंधित अधिकारी और ठेकेदार भी रहे उपस्थित
निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए बम्लेश्वरी नगर में अधिकारियों को उद्यान बनाने के दिये निर्देश-विकास उपाध्याय
रायपुर 14 जुलाई 2020 मंगलवार पश्चिम के विधायक लगातार सुबह-सुबह कर रहे वार्ड भ्रमण वार्ड भ्रमण करते हुए अधिकारियों को ठेकेदारों को सख्त निर्देश देते हुए वार्ड में सौंदर्यकरण ओर आधे अधूरे काम को जल्द से जल्द करवा रहे पूरा इससे आम जनता को मिलेगा सीधे फायदा आम जनता की सोहलियत के साथ-साथ उनकी स्वास्थ्य को भी ठीक रखना प्राथमिकता है। पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने अपने नियमित रूप से वार्ड भ्रमण में आज पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत आने वाले बाल गंगाधर तिलक नगर वार्ड का किये दौरा वार्ड भ्रमण वार्ड का दौरा करते हुए विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि इस वार्ड में भव्य बैडमिंटन कोर्ट 80 लाख रुपये की लागत से बनाया जा रहा है इस कोर्ट में उद्यान का निर्माण,ओपन जिम,पाथ-वे निर्माण,शेड निर्माण,चेंगिज रूम,लाइट एवं सभी सोहलियत की चीजें उपलब्ध रहेगी इसके बन जाने से आसपास के आम जनता को इसका सीधा फायदा मिलेगा पश्चिम विधानसभा के गुढ़ियारी परिक्षेत्र में वृहत बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण किया जा रहा है इसके निर्माण से एकता नगर,बम्लेश्वरी नगर,जनता कालोनी,पहाड़ी चौक,आदर्श नगर,आंबेडकर नगर,पहाड़ी पारा,मुर्रा भट्टी,अशोक नगर,विकास नगर,रामनगर,कोटा एवं आसपास के क्षेत्रवासियों को टहलने के लिए स्वस्थ एवं स्वस्छ वातावरण इसके लिए विधायक विकास उपाध्याय ने सम्बंधित अधिकारियों एवं ठेकेदार को सख्त से सख्त निर्देश देकर इसे जल्द से जल्द पूरा करने को कहा इसके साथ ही जनता कालोनी के कुंभारे चौक के उद्यान को सौन्दर्यी करण करने को कहा उद्यान में बड़े घास ओर सफाई को लेकर सफाई ठेकेदार,निगम के अधिकारियों को सख्त निर्देश देकर दो दिन के अंदर उद्यान को साफ करने कहा इसकी साथ ही दीवाल में कलर करने के भी निर्देश दिए इसके बाद विकास उपाध्याय वार्ड भ्रमण करते हुए जनता की मांग पर जनता के साथ बम्लेश्वरी नगर पहुचे विधायक के साथ जोन एक के कमिश्नर भी मौजूद थे विधायक ने त्वरित जनता की मांग पर नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए यहाँ उद्यान बनाने को कहा जिससे खाली पड़ी जगह का सदुपयोग हो और लोगो को स्वस्छ ओर साफ सुथरा वातावरण मिले विधायक उपाध्याय ने बताया कि जनता की सोहलियत के साथ-साथ जनता की स्वास्थ्य की रक्षा की भी जिम्मेदारी है और हर स्तर पर शुद्ध वातावरण मिले इसके लिए सरकार द्वारा भी लगातार कार्य किये जा रहे है।
सभी निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए विधायक विकास उपाध्याय ने सम्बन्धित अधिकारी और ठेकेदारों को जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। आज के इस निरीक्षण के दौरान विधायक विकास उपाध्याय के साथ एमआईसी सदस्य एवं पार्षद श्री कुमार मेनन, नगर निगम जोन एक के कमिश्नर सोमनाथ चंद्राकर,डॉ.अन्नू साहू,श्री निवास राव,प्रवीण झा,निसार अहमद,संतोष साहू,बीरेंद्र शुक्ला,विजय देवांगन,वारेंद्र साहू,डॉ.विकास पाठक,एम वेंकट राव,विनय चावड़ा,कुनाल शर्मा,विष्णु ठाकुर,मदन मार्कण्डेय सहित संबंधित जोन अधिकारी,ठेकेदार भी उपस्थित रहे।