बारिश के आते ही राजधानी रायपुर की कई सड़के धंसी,कई सड़कें जगह-जगह पर उखड़ी,हुआ जलभराव
रायपुर पश्चिम के अग्रसेन चौक,जनता कॉलोनी,कोटा मुख्य मार्ग,दीनदयाल उपाध्याय नगर,मारुति लाइफस्टाइल,हीरापुर,टाटीबंध सहित अन्य क्षेत्रों में सड़के हुई खस्ताहाल,बारिश के मौसम में निर्मित हुई जलभराव की स्थिति
रायपुर पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय ने अग्रसेन चौक में स्वयं खड़े होकर धंसी हुई सड़क का करवाया मरम्मत,साथ ही कोटा के मारुति विहार में सड़क को अपनी देख-रेख में सुधरवाया
पिछले 15 साल तक छत्तीसगढ़ में राज करने वाली भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार रही अपने चरम स्तर पर रही,रायपुर पश्चिम विधानसभा के कई क्षेत्रों की सड़के धस गई हैं और जगह-जगह पर उखड़ गई हैं। आज मैंने अग्रसेन चौक में स्वयं खड़े होकर धंसी हुई सड़क की मरम्मत का कार्य करवाया साथ ही विधानसभा मारुति विहार कोटा में उखड़ी हुई सड़क को सुधरवाया। भ्रष्टाचारी भाजपा सरकार में कार्य करने वाले अधिकारी,कर्मचारी और ठेकेदार के खिलाफ करवाई जाएगी FIR – विकास उपाध्याय
12 जुलाई / रायपुर, छत्तीसगढ़ में पिछले 15 साल तक राज करने वाली भारतीय जनता पार्टी में हुए भ्रष्टाचार की पोल अब धीरे-धीरे खुलते जा रही हैं। रायपुर पश्चिम विधानसभा के अग्रसेन चौक में अचानक मुख्य मार्ग के सड़क धस जाने पर क्षेत्रीय विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने स्वयं खड़े होकर सड़क का मरम्मत करवाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार 15 साल तक इस प्रदेश में सत्त्ता में रही और लगातार भ्रष्टाचार करते हुए उन्होंने 15 साल में नए रिकॉर्ड बना डाले, इसी का नतीजा हैं कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बने हुए सड़कों का आज हाल बेहाल हैं। राजधानी रायपुर के अधिकतर सड़कें आज खस्ताहाल हो चुकी हैं और बारिश होते ही कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन जाती हैं। रायपुर पश्चिम विधानसभा के अग्रसेन चौक में आज अचानक से सड़क धस गई और देखते ही देखते मुख्य मार्ग में एक बड़ा गड्ढा बन गया,बड़ी दुर्घटना को निमंत्रण देती इस धसी हुई सड़क को क्षेत्रीय विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने स्वयं खड़े होकर मरम्मत करवाया साथ ही पश्चिम विधानसभा के ही मारुति विहार,कोटा में भी विधायक महोदय ने अपनी निगरानी में उखड़ी सड़क को सुधरवाया। विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने बताया कि रायपुर पश्चिम के जनता कॉलोनी,कोटा मुख्य मार्ग,दीनदयाल उपाध्याय नगर,मारुति लाइफस्टाइल,हीरापुर,समता कॉलोनी,अग्रसेन चौक,टाटीबंध सहित अन्य क्षेत्रों की अधिकतर सड़कें खराब हो चुकी हैं जो स्पष्ट रूप से पिछले 15 साल तक सत्ता में रही भारतीय जनता पार्टी के काले कारनामों का पर्दाफाश कर रही हैं। विधायक महोदय ने बताया कि अग्रसेन चौक पर अचानक से धसी हुई सड़क के मामले को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को उसके तत्काल सुधारने के निर्देश दिए गए साथ ही सड़क की खराब गुणवत्ता के जांच हेतु तत्कालीन काम करने वाले अधिकारी,कर्मचारी और ठेकेदारों की जांच के आदेश भी दिया गया हैं। भ्रष्टाचारी भाजपा सरकार और उनके मंत्रियों के कुकर्मों का ही नतीजा हैं की 2018 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले निर्मित हुई राजधानी की अधिकतर सड़कें खस्ताहाल हो चुकी हैं, इस मामले को लेकर विधायक महोदय में क्षेत्रीय थाने में FIR दर्ज करा के सख्त से सख्त कार्यवाही करने की बात कही हैं।