सरप्राइस चेकिंग : गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले 525 से अधिक वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही

नो पार्किंग में वाहन खड़ी कर यातायात बाधित करने वाले 230 से वाहन चालकों पर यातायात पुलिस की कार्यवाही

नया रायपुर में तेज रफ्तार वाहन चालकों पर की कार्यवाही।

स्मार्ट सिटी रायपुर एवं रायपुर पुलिस द्वारा कोरोनावायरस रोकथाम हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया।

रायपुर : पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव के निर्देशन पर राजधानी रायपुर में कोरोनावायरस की रोकथाम हेतु जारी गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु रायपुर पुलिस एवं नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा संयुक्त रुप से लगातार पांचवा दिन भी शहर के 20 चौंक-चौराहों पर सरप्राइज चेकिंग पाइंट लगाकर चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर बिना मास्क लगाए वाहन चलाने वाले 525 से अधिक वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई।

लॉकडाउन खुलने के बाद से शहर में वाहनों के आवागमन के साथ-साथ आम रोड पर नो पार्किंग में वाहन खड़ी कर यातायात बाधित कर रहे है ऐसे वाहन चालको पर अभियान कारवाही हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निर्देशन पर यातायात पुलिस रायपुर द्वारा 8 पेट्रोलिंग टीम तैयार कर शहर के भीड़-भाड़ वाले अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात कर नो पार्किंग में 230 वाहन चालकों पर की कार्यवाही ।

नवा रायपुर क्षेत्र में अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं तेज रफ्तार वाहनों से होती है जिस पर रोकथाम हेतु रायपुर पुलिस द्वारा विशेष अभियान के रूप में नवा रायपुर में 4 स्थानों पर चेकिंग पॉइंट लगाकर स्पीड राडार गन द्वारा 75 वाहन चालकों पर तेज रफ्तार में कार्यवाही की गई।

स्मार्ट सिटी रायपुर एवं रायपुर पुलिस द्वारा कोरोनावायरस के रोकथाम हेतु रायपुर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर यमराज एवं चित्रगुप्त की वेशभूषा में मनोरंजक दृश्य के साथ नाटकीय अंदाज में वाहन चालकों को शहर में निकलते समय मास्क लगाने , यातायात नियमों का पालन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने बताया गया।

अपील:- सभी वाहन चालकों से अपील है कि वाहन चलाते समय सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, बिना मास्क के ना घूमे , अपना वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें , तेज रफ्तार वाहन न चलाऐ तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *