अर्जुनी – गत दिनों भाटापारा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मल्दी के उत्कृष्ट विद्यालय शासकिया प्राथमिक शाला मल्दी में छात्र छत्राओं के स्वस्थ आबोहवा व प्रकृति के संतुलन को बनाये रखने हेतु वृक्षारोपण किया गया साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आह्वान पर औषधीय गुणों वाले पौधे रोपा गया जिसमें महत्वपुर्ण पौधा के रूप में मुनगा का पौधा लगाया गया । ज्ञात हो कि प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक राकेश कुमार वर्मा के द्वारा संतुलित आहार व पोषक तत्वो की समझ से ही पूर्व में ही कई सब्जियों को अपने विद्यालय प्रांगण के किचन गार्डन में शामिल किया गया था जिसमे सेमी,लौकी,कद्दू आदि पौधे का समावेश है वंही वर्तमान में मुनगा को भी इनके द्वारा अपने किचन गार्डन में शामिल किया गया है, जो कि छात्र – छात्रों के लिये लाभकारी साबित होगा। वंही विद्यालय परिसर में बरगद,नीम, शीशम के पौधे का भी रोपण किया गया जिसमें मल्दी के उपसरपंच गैदराम देवांगन एवं शिक्षक दर्शन कुमार देवांगन व छात्र छात्राओं का भी भरपूर सहयोग मिला।