रायपुर। प्रार्थिया सुमन नाग ने बताया कि वह धरमनगर थाना टिकरापारा रायपुर मे रहती है तथा सहकारिता निरीक्षक के पद पर इन्द्रावती भवन नया रायपुर में पदस्थ है। दिनांक 04-07-2020 को दोपहर करीब 11-00 बजे घर मे ताला बंद कर अपनी दीदी शारदा नाग के घर महासमुंद गये थे, । दिनांक 06-07-2020 को करीबन सुबह 06-30 बजे पड़ोसी भारती साहू ने फोन करके बताया कि आपके घर का ताला टुटा हुआ है। दरवाजा खुला है।
सूचना पाकर व अपने घर धरम नगर रायपुर वापस आये तब देखा कि घर का दरवाजा खुला था अंदर जाकर देखे तो दोनो अलमारी का दरवाजा खुला था एवं अलमारी का लाॅकर टूटा हुआ था व दोनो आलमारी का सामान अस्त व्यस्त फैला हुआ था। अलमारी के लाॅकर मे रखा एक सोने का हार, दो जोड़ी सोने का झूमका, दो जोड़ी सोने का ईयरिंग, एक जोड़ी सोने का कनौती, दो नग सोने का मंगलसूत्र, 3 नग सोने का नोज पिन, 3 नग सोने का लकेट, 2 नग सोने की अंगुठी, 2 जोड़ी चांदी का पायजेब, 2 जोड़ी चांदी का करधन, 2 चांदी क चाबी गुच्छा, चांदी का पायल व बिछिया एंव नगद 20,000 रूपये कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।
प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना टिकरापारा में अपराध क्र. 252/2020 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव के द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर, अति0 पुलिस अधीक्षक अपराध एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर थाना टिकरापारा की विशेष टीम द्वारा चोरी के घटना स्थल का निरीक्षण कर प्रार्थी से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी लेकर आसपास के लोगो से पूछताछ किया गया। आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर लगाने के साथ – साथ पुराने चोरी व उठाईगिरी के आरोपियों की भी जानकारी प्राप्त किया गया ।
टीम द्वारा प्रार्थिया के धरम नगर घर के आस पास आने जाने के सभी रास्तों में लगे सी.सी.टी.व्ही. फूटेज निकालकर अज्ञात आरोपियेां का फोटो प्राप्त किया गया। फूटेज से प्राप्त संदेही के फोटो को प्रार्थी एवं आस पड़ोस के लोगों को दियाया गया जिस पर अज्ञात आरोपी के संबंध में पूख्ता जानकारी प्राप्त हुई। प्राप्त जानकारी के आधार पर संदेही विकास जोशी उर्फ मोनू को पकड़ा गया।
प्रारंभिक पूछताछ पर आरोपी विकास जोशी उर्फ मोनू के द्वारा किसी भी प्रकार के अपराध में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताते हुये लगातार पुलिस को गुुमराह करने का प्रयास किया गया, परंतु प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी की उपरोक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। आरेापी विकास जोशी उर्फ मोनू के निशानदेही पर चोरी से प्राप्त सोने का 02 नग मंगलसूत्र, 01 नग चैन, 01 नग नेकलेस हार, 02 जोड़ी झूमका, 02जोड़ी टाप्स, 02 जोड़ी अंगूठी, 03 नग लाॅकेट, 01 नग रानी हार, 01 नग ईयर रिंग, 01 नोज पिन, चांदी का 05 नग करधन, 02 नग चाबी गुच्छा, 08 जोड़ी पायल, 02 जोड़ी चुड़ी, 14 जोड़ी बिछिया जुमला कीमती 4,00,000/- (चार लाख) बरामद किया गया। टीम द्वारा आरोपी से शहर में घटित अन्य नकबजनी के वारदात के संबंध में पूछताछ किया जा रही है।
उक्त कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक याकूब मेमन, सउनि दुबे, एवं आरक्षक महेश नेताम, सुनील पाठक, भूपेन्द्र मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
गिरफ्तार आरेापी
- विकास जोशी उर्फ मोनू पिता राधेश्याम जोशी उम्र 24 साल निवासी संजय नगर सतनामी पारा थाना टिकरापारा जिला रायपुर