थाना प्रभारी से सीएसपी तक अपने दल बल के साथ शहर के प्रमुख मार्गो एवं चौक चौराहों पर किए पैदल पेट्रोलिंग
पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर स्वयं मालवीय रोड में पैदल पेट्रोलिंग कर विजुअल पुलिसिंग की की शुरुआत
रायपुर : पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर श्री अजय यादव द्वारा राजधानी में पुलिस को विजुअल बनाने तथा आम जनता का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने हेतु विजुअल पेट्रोलिंग करने आदेशित किया गया जिस के परिपालन में राजधानी के थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पैदल पेट्रोलिंग कर जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं एवं निराकरण के उपाय किए गए। इस दौरान सभी सीएसपी भी अपने दल बल के साथ अपने अनु विभाग में पैदल पेट्रोलिंग कर विजुअल पुलिसिंग किया गया।
इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर श्री अजय यादव स्वयं मालवीय रोड पर पैदल पेट्रोलिंग कर विजुअल पेट्रोलिंग की शुरुआत की इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री तारकेश्वर पटेल नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली, सिविल लाइन व थाना प्रभारी कोतवाली ,गोलबाजार भी उनके साथ विजुअल पेट्रोलिंग में पैदल मार्च किये!
विजुअल पुलिसिंग करने का मकसद अपराधों पर नियंत्रण असामाजिक तत्वों पर कारवाही तथा जनता को पुलिस की मौजूदगी का एहसास दिलाना साथ ही असामाजिक तत्वों पर पुलिस का भय उत्पन्न करना ताकि पुलिस पेट्रोलिंग से किसी भी प्रकार के अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण किया जा सके