रायपुर । पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव के निर्देशन पर राजधानी रायपुर में कोरोनावायरस की रोकथाम हेतु जारी गाइडलाइन का पालन न करते हुए वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु रायपुर पुलिस एवं नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा संयुक्त रुप से प्रमुख 6 चौंक चौराहों पर सरप्राइज चेकिंग पाइंट लगाकर चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 375 से अधिक वाहन चालको बिना मास्क लगायें घूमते मिलने पर उनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रायपुर के डॉक्टर डी एस परिहार एवं डॉ ज्योत्स्ना द्वारा यातायात पुलिस रायपुर के कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी मानसिक स्वास्थ्य एवं तंबाकू नियंत्रण व कोटपा एक्ट 2003 हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कोविड-19 महामारी की रोकथाम ,मानसिक तनाव को किस प्रकार दूर किया जाये एवं स्वयं तथा परिवार की सुरक्षा हेतु प्रशिक्षण दिया गया! प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री एमआर मंडावी उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सदानंद सिंह बिंध्यराज श्री सतीश ठाकुर उपस्थित थे !