कलेक्टर व एस.पी को ज्ञापन सौंपकर जिले में अवैध शराब सट्टा एवं अवैध रेत खदानों पर तत्काल अंकुश लगाने की मांग

कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा अशांति फैलाकर माहौल कर रहे खराब :के.के. वर्मा

अर्जुनी – राहुल गांधी विचार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के.के. वर्मा के नेतृत्व में बलौदाबाजार जिले के पदाधिकारियों ने 3 जुलाई को नवनियुक्त कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से सौजन्य मुलाकात करते हुए बलौदाबाजार जिले के समस्याओं से अवगत कराया। श्री वर्मा ने कलेक्टर एवं एस.पी. के पदस्थापना पर उनका स्वागत एवं सम्मान किया राहुल गांधी विचार मंच के महिला जिलाध्यक्ष प्रेमलता बंजारे एवं महिला जिला महासचिव ललिता यदु ने कलेक्टर एवं एस.पी को बलौदाबाजार जिले में अवैध शराब, सट्टा एवं अवैध रेत खदानों पर तत्काल रोक लगाने की मांग किये जिस पर उक्त अधिकारियों ने सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए तत्काल कार्यवाही करने का आवश्वासन दिया। इस मौके पर कलेक्टर एवं एस.पी. ने स्वागत सम्मान के लिए राहुल गांधी विचार मंच का आभार माना।

राहुल गांधी विचार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के.के. वर्मा ने कहा कि बलौदाबाजार जिला शांत प्रिय एवं आपसी भाई चारा के लिए जाना जाता है लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अशांति फैलाकर माहौल खराब करने में लगे हुए है जो चिन्ता का विषय बना हुआ है। उपरोक्त अधिकारियों से तत्काल शांति व्यवस्था बनाने के लिए पहल करने की अपील की गई जिस पर उपरोक्त अधिकारियों ने सहमति दिए। इस अवसर पर के.के. वर्मा प्रेमलता बंजारे, ललिता यदु, किरण वर्मा, रानी मंडावी, सरोज ध्रुव, दुरपत मानिकपुरी, महान मिश्रा, प्रहलाद तिवारी, मनोज बंजारे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *