रायपुर, 30 जून 2020/ राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्राकृतिक आपदा पीड़ित लोगों को जिला कलेक्टरों के माध्यम से राजस्व पुस्तक परिपत्र आर.बी.सी. (6-4) के तहत आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाती है। बस्तर कलेक्टर ने जिले की जगदलपुर तहसील के ग्राम बिरलापाल के लछनदई की मृत्यु सांप काटने से होने पर उनके पुत्र श्री धनसिंह नाग को, ग्राम छोटेबोदन के श्री सदन की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनकी पत्नी श्रीमती पार्वती बाई को तथा ग्राम साड़गुड़ निवासी श्री बालमती की मृत्यु सांप के काटने से होने पर पिता श्री कुरसोराम को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्रदान की है।