क्राइम : गांजा एवं आर्म्स की तस्करी करते कुल 02 आरोपी गिरफ्तार

01 नग पिस्टल, 01 नग कट्टा, 03 नग जिंदा कारतूस एवं 06 किलो गांजा बरामद

रायपुर। राजधानी रायपुर को क्राइम मुक्त करने में लगी रैपयर पुलिस एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गांजा एवं आर्म्स की तस्करी करते 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दिनांक 25.06.2020 को सूचना प्राप्त हुई कि 02 अज्ञात व्यक्ति आमानाका थाना क्षेत्र स्थित हेप्पी ढाबा के पीछे गांजा एवं हथियार की तस्करी करने वाले है, प्राप्त सूचना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आरिफ एच शेख द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री पंकज चंद्रा एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चैक श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.) को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उक्त राजपत्रित्र अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना प्रभारी आमानाका के हमराह थाना आमानाका, सायबर सेल एवं सी.एस.पी. आजाद चैक कार्यालय से टीम गठित कर उक्त आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार करने हेतु रवाना किया गया।

टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर घेराबंदी कर दोनों संदेही को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उन्होने अपना नाम मनीष साहू उर्फ गोलू पिता स्व. बल्ला साहू उम्र 28 साल निवासी मठपुरैना टिकरापारा थाना टिकरापारा जिला रायपुर एवं आलोक सागर पिता राजेश सागर उम्र 19 साल निवासी पुरानी बस्ती थाना कोतवाली जिला कोरबा बताया उक्त दोनों संदेहियों के पास प्राप्त बैग की तलाशी लेने पर बैग में 06 किलो गांजा एवं 01 नग पिस्टल, 01 नग कट्टा एवं 03 नग जिंदा कारतूस बरामद किया गया। आरोपियों से जप्त उक्त नशीला पदार्थ एवं आम्र्स कहां से और किसके लिये लाये थे इस संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के विरूद्ध थाना आमानाका में 20(बी) एनडीपीएस एक्ट एवं 25,27 आम्र्स एक्ट की कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. मनीष साहू उर्फ गोलू पिता स्व. बल्ला साहू उम्र 28 साल निवासी मठपुरैना टिकरापारा थाना टिकरापारा जिला रायपुर
  2. आलोक सागर पिता राजेश सागर उम्र 19 साल निवासी पुरानी बस्ती थाना कोतवाली जिला कोरबा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *