कांग्रेस के शासन में छत्तीसगढ़ को सिवाय छलावे, धोखाधड़ी, दग़ाबाजी और वादाख़िलाफ़ी के और कुछ नहीं मिला : बृजमोहन

0 कांग्रेस ने 1975 में लोकतंत्र की हत्या की, आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय लोकतंत्र विश्व मंच पर हुँकार भर रहा

0 केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर बालोद ज़िला भाजपा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया है कि कांग्रेस के शासन में पिछले डेढ़ साल में छत्तीसगढ़ को सिवाय छलावे, धोखाधड़ी, दग़ाबाजी और वादाख़िलाफ़ी के और क्या मिला? जो सरकार हर किसान का हर कर्ज़ माफ़ करने, दो साल का बकाया बोनस देने और 25 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदने का वादा करके सत्ता में आई है, उसने न तो कर्ज़माफी का वादा निभाया, न दोसाल के बकाया बोनस भुगतान की फ़िक्र की और अब दिसंबर में खरीदे धान का पूरा भुगतान अभी जून तक भी नहीं कर पाई है। यह भुगतान भी चार किश्तों में सरकार कब तक करेगी, कुछ तय नहीं है। श्री अग्रवाल बुधवार को यहाँ कुशाभाऊ ठाकरे स्मृति परिसर में भाजपा द्वारा आहूत जिला जनसंवाद कार्यक्रम के तहत बालोद ग्रामीण ज़िला की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभा को संबोधित कर रहे थे। विदित रहे, प्रदेश भाजपा द्वारा केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तर पर इन सभाओं का आयोजन रखा जा रहा है और यह सभा इस क्रम में गुरुवार की दूसरी सभा थी।

भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल ने बेरोज़गारी भत्ता देने और महिला स्व-सहायता समूहों के कर्ज़ माफ़ करने के वादे को भुला चुकी प्रदेश सरकार किसानों को उनके धान के मूल्य का एकमुश्त भुगतान नहीं करके किसानों के पैसों पर डाका डाल रही है। प्रदेश का किसान इस सरकार को कभी माफ़ नहीं करेगा। अपने किसी भी वादे पर यह सरकार खरी नहीं उतरी है। श्री अग्रवाल ने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए उसे लूटमार वाली सरकार बताया और कहा कि यह प्रदेश का दुर्भाग्य है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी सरकार को प्रदेश की जनता नहीं, केवल अपनी ही चिंता है। आज प्रदेश में हर कोई परेशान है। शराबबंदी के बजाय प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन अवधि में भी शराब की नदियाँ बहाई और प्रदेश के जन-स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने का काम किया।

श्री अग्रवाल ने अब सरकारी घास ज़मीन बेचने के प्रदेश सरकार के फैसले को उसके दीवालिया होने का परिचायक बताया और कहा कि प्रदेश में विकास के सारे काम ठप पड़े हैं और कांग्रेस के लोग चाहे जिस तरह पैसा कमाने के इकलौते एजेंडे में लगे हुए हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि नरवा-गरुवा-घुरवा-बारी के बाद अब मुख्यमंत्री ‘रोका-छेका’ की बात कहकर प्रदेश को भरमाने में लग गए हैं, लेकिन गौठानों में चारे का इंतज़ाम उनकी सरकार नहीं कर रही है। कोरोना के मोर्चे पर प्रदेश सरकार को पूरी तरह विफल बताते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार से विभिन्न मदों में आई करोड़ों की राशि प्रदेश सरकार खर्च तक नहीं कर रही है और उस राशि का ठेका-टेंडर में इस्तेमाल करने की नीयत रख रही है। प्रदेश सरकार आदमियों की सुरक्षा तो कर ही नहीं पा रही है, अब प्रदेश के ज़ंगल भी शिकारगाह बन गए हैं।

हाल ही प्रदेश में छह हाथियों की हुई मौत को प्रदेश सरकार के लिए शर्मनाक बताते हुए श्री अग्रवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल के पाँच वर्षों और दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष की उपलब्धियों के साथ-साथ प्रदेश सरकार की नाकामियों से भी प्रदेश की जनता को अवगत कराएँ।

भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के पहले कार्यकाल और दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए पिछले छह वर्षों में केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक, साहसिक व क्रांतिकारी निर्णयों से देश की दशा सुधारकर एक नई दिशा देने का काम किया है। आपातकाल की बरसी को काला दिन बताते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस ने 1975 में लोकतंत्र की हत्या कर दी थी और लाखों निर्दोष लोगों के न केवल ज़ेलों में बंद किया, अपितु नागरिक अधिकारों का हनन कर, अमानवीय यातनाएँ देकर, प्रेस की स्वतंत्रता का गला घोटकर पूरे देश को ही ज़ेल में तब्दील कर दिया था। आज प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय लोकतंत्र न केवल सुरक्षित है, अपितु विश्व मंच पर अपने समृद्ध, शक्तिशाली और स्वाभिमानी होने की हुँकार भर रहा है।

भाजपा कार्यकर्ता आपातकाल के बारे में बताकर कांग्रेस की काली करतूत की जानकारी दें। श्री अग्रवाल ने कहा कि देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में एक सशक्त नेतृत्व मिला है। कोरोना संकट के मुक़ाबले में केंद्र सरकार के दूरदर्शी निर्णयों व रणनीतिक उपायों के साथ ही ग़रीब कल्याण योजना और आर्थिक पैकेज घोषित करना प्रधानमंत्री श्री मोदी के संवेदनक्षम नेतृत्व का परिचायक है। धारा 370 और अनुच्छेद 35-ए को समाप्त कर कश्मीर को देश की जनता के लिए खोल दिया। केंद्र सरकार तीन तलाक़ को समाप्त कर मुस्लिम बहनों के जीवन में नई रोशनी लाई है। नागरिकता संशोधन क़ानून बनाकर देश के शरणार्थीयों को देश की नागरिकता देकर उन्हें सम्मान के साथ जीवन जीने की व्यवस्था की। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर केंद्र सरकार ने सदियों के बलिदानी संतों-कार्यकर्ताओं की शहादत का सम्मान किया है।

सभा की शुरुआत ज़िला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार के संबोधन से हुई। कांकेर संसदीय क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी ने भी अपने विचार रखे। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने सभा की कार्यवाही संचालित करते हुए आगामी 28 जून को आहूत भाजपा की प्रदेशस्तरीय वर्चुअल रैली के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उसे व्यापक सफलता दिलाने के लिए जुट जाने की अपील कार्यकर्ताओं से की। इस रैली को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संबोधित करेंगे। इस मौके पर विधायक, क्षेत्र के पूर्व सांसद व पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, प्रीतम साहू, मदन साहू, निरंजन सिन्हा, वीरेंद्र साहू, लाल सिंह टेकाम, नंदकिसोर शर्मा, यज्ञदत्त शर्मा, संध्या भारद्वाज, प्रतिभा चौधरी सहित काफी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता वर्चुअली जुड़े थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *