रायपुर,पैसे लेकर सही सेवा प्रदान न करना सेवा प्रदाता वेदांता एयर एम्बुलेंस सर्विस को भारी पड़ा, उनके गैर ज़िम्मेदाराना रवैये को खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने गंभीरता से लिया। उन्होंने संबंधित कंपनी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए कंपनी का लाइसेंस रद्द कराने की सिफारिश की। साथ ही शिकायत की एक प्रति प्रधानमंत्री कार्यालय तथा एक प्रति स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि बलरामपुर निवासी उमेश सिंह को गंभीर हार्ट अटैक आने के कारण तत्काल वेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव ले जाने के लिए एयर एम्बुलेंस बुक किया गया था। एयर एम्बुलेंस बुक हो जाने के बाद एम्बुलेंस को दरिमा एयरपोर्ट अम्बिकापुर न भेजकर सेवा प्रदाता द्वारा भेजे गये कर्मचारियों ने झारसुगड़ा में उतारा। तत्पश्चात उन्होंने मरीज उमेश सिंह को झारसुगुड़ा से पिकअप करने की बात कही गई। चूंकि मरीज की हालत गंभीर थी, तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एयर एम्बुलेंस मंगाया गया था। ऐसी परिस्थिति में एम्बुलेंस को दूसरे राज्य में उतारकर पेशेंट को बुलाना गैरज़िम्मेदाराना हरकत है। एयर एम्बुलेंस प्रदाता कंपनी के गैरपेशेवर रवैये को देखते हुए मंत्री अमरजीत भगत बहुत नाराज हुए। उनका कहना था कि इस तरह पैसा लेकर एम्बुलेंस उपलब्ध न कराना धोखाधड़ी के अंतर्गत आता है। इस स्थिति में अगर मरीज को कुछ हो गया तो सारी जिम्मेदारी एयर एम्बुलेंस कंपनी की होगी।