देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण और महामारी से हो रही मौतों को रोकने में केंद्र की मोदी भाजपा सरकार विफल

रायपुर /24 जून 2020 /देश में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या एवं महामारी से हो रही मौत के लिए कांग्रेस ने केंद्र की मोदी भाजपा को जिम्मेदार ठहराया प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार के मनमानी हठधर्मिता जिद और जनविरोधी नीतियों का दुष्परिणाम देश की जनता को भोग रही है।मोदी भाजपा और ट्रम्प की यारी और मध्यप्रदेश में चुने हुए सरकार को गिराने की तैयारी के चलते ही मोदी सरकार ने कोरोना महामारी संकट को नजर अंदाज किया जिसके कारण कोरोना महामारी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बाहर निकल कर आज देश के लिए सबसे बड़े विपदा का कारण बनी है। कोरोना महामारी संक्रमण ने सिर्फ मानव जीवन के लिए खतरा उत्पन्न नहीं किया बल्कि देश के आर्थिक व्यवस्था रोजी रोजगार व्यापार व्यवसाय सामाजिक समरसता को भी खराब करने का बहुत बड़ा कारण बना है।आज देश में 4 लाख56हजार से अधिक कोरोना महामारी के संक्रमित पाए गए हैं 14 हजार 6सौ से अधिक लोगों की मौत संक्रमण के कारण हुई है 12 लाख करोड़ का अर्थव्यवस्था चौपट हो गया है। देश के 40 से 50 करोड़ लोगों के सामने रोजी रोजगार का गम्भीर संकट उतपन्न हो गया है। मोदी सरकार की 6 साल में कोई उपलब्धि घर घर तो नहीं पहुंच पाई लेकिन विफलताओं की काली छाया जरूर घर-घर मंडरा रही है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि काग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी के द्वारा केंद्र सरकार को कोरेना महामारी संकट को लेकर चेताया गया था उसी दिन से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार कोरोना महामारी संकट से निपटने रणनीतिक तैयारी की जिसका ही आज परिणाम है छत्तीसगढ़ में 5 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिकों के घर वापसी के बावजूद कोरोना महामारी नियंत्रित है संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 2000 के आंकड़े को पार नहीं कर पाई और संक्रमित पाये गये लोग भी बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के चलते जल्द संक्रमण मुक्त हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *