राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष का केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री से अपील


हज 2020 के लिए चयनित हज आवेदकों को हज 2021 के लिए प्राथमिकता दी जाए 


रायपुर, छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहम्मद असलम खान ने केन्द्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी से अपील की है कि हज 2020 के लिए चयनित हुए समस्त हज यात्रियों को हज 2021 के लिए बिना कुर्राह में शामिल किए, प्राथमिकता प्रदान की जाए, जिससे वे अपना फरीजए हज मुकम्मल कर सके। उन्हें हज 2021 के लिए हज आवेदन करने की प्रक्रिया का निर्धारण नहीं किया जाए। श्री मोहम्मद असलम खान ने इस संबंध में बताया कि हज 2020 के लिए महिला विथआउट मेहरम श्रेणी में पंजीकृत महिला हज यात्रियों को आगामी हज 2021 की हज यात्रा हेतु प्राथमिकता दिए जाने की घोषणा केन्द्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी द्वारा की गई है। 
श्री मोहम्मद असलम खान ने बताया कि हज मंत्रालय सउदी अरब से प्राप्त सूचना के आधार पर केन्द्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी द्वारा भारत से जाने वाले हज यात्रियों की हज यात्रा 2020 को निरस्त किए जाने और सभी हज यात्रियों को बिना कटौती के उनके द्वारा जमा संपूर्ण रकम वापस किए जाने की घोषणा की गई है। सउदी सरकार द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के कारण हज यात्रियों की सुरक्षा और उनके स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए हज 2020 के लिए केवल स्थानीय निवासियों को बहुत कम संख्या में अनुमति प्रदान करते हुए अंतर्राष्ट्रीय हज यात्रियों के लिए इस वर्ष सउदी अरब आने पर पाबंदी लगाई गई है। 
श्री मोहम्मद असलम खान ने बताया कि प्राप्त सूचना अनुसार हज 2020 के हज यात्रियों को उनके द्वारा हज यात्रा के लिए जमा कराई गई संपूर्ण रकम, कव्हर हेड द्वारा हज आवेदन फार्म में दिए गए बैंक अकाउंट में हज कमेटी ऑफ इंडिया भारत सरकार द्वारा बिना कटौती के वापस किया जाएगा। इसके लिए हज यात्रियों को पृथक से कोई फार्म भरने की आवश्यकता नहीं होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *