जनपद पंचायत शक्ति के अधिकारी कर्मचारियों से नाराज होकर युवक ने दी आमरण अनशन की चेतावनी

शक्ति : जनपद पंचायत शक्ति के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अन्य कर्मचारियों से ग्राम पंचायत पलाडी खुर्द निवासी संतोष पटेल ने ज्ञापन के माध्यम से आमरण अनशन की चेतावनी दी है। बता दें कि पूर्व में युवक संतोष पटेल द्वारा जनपद पंचायत शक्ति में ग्राम पंचायत पलाडी खुर्द की रोजगार सहायक कविता कुर्रे की शिकायत की थी।

जिसकी जांच 10 जून को मुख्य कार्यपालन अधिकारी शक्ति के आदेश पर सुश्री मनजोत कौर तकनीकी सहायक तथा अन्य दो तकनीकी सहायकों जांच अधिकारी बना कर पलाडी खुर्द भेजा गया। जांचकर्ता जांच करने के बजाए शिकायतकर्ता एवं ग्रामीणों से उलझने लगे। विवाद के बाद जांच की गई किंतु जांच दल आरोपी कविता कुर्रे एवं उसके पति गौरी शंकर कुर्रे के साथ जांच स्थल से निकलकर बाराद्वार स्थित अन्नपूर्णा होटल में चाय नाश्ता करते हुए मामले को रफा-दफा करने एवं जांच प्रतिवेदन में बदलाव करने की मंशा से सेटिंग करने लगे। जिसकी संतोष पटेल जितेश यादव द्वारा अन्नपूर्णा होटल में पहुंचकर वीडियोग्राफी की गई।

इसके बाद इसकी शिकायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी से की गई किंतु आज तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा उक्त जांच अधिकारियों पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं किया गई है। जिससे क्षुब्ध होकर युवक द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी शक्ति को ज्ञापन के माध्यम से आमरण अनशन की चेतावनी दी है।

साथ ही युवक ने जिला कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा, अनुभाग अधिकारी पुलिस शक्ति, अनुभाग अधिकारी राजस्व शक्ति राज्यपाल महोदय छत्तीसगढ़ शासन मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को ज्ञापन दिया है ।

यह मामला शक्ति जनपद पंचायत के लिए कोई पहला मामला नहीं है पूर्व में भी ग्राम पंचायत सरवानी ब में स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित शौचालयों की जांच में भी जांच अधिकारी संतोष चौहान एवं उनके दल के द्वारा बाराद्वार स्थित अन्नपूर्णा ढाबा में दारु मुर्गा की पार्टी करते देखा गया था। जिसकी शिकायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी से की गई थी किंतु उस वक्त भी मुख्य कार्यपालन अधिकारी सक्ती द्वारा कार्यवाही के नाम पर जांच अधिकारियों को केवल औपचारिकता में ही निपटा दिया गया था । अब देखना यह है कि युवक की इस चेतावनी पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी शक्ति किस प्रकार की कार्यवाही करते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *