बागबाहरा_ लोकसभा सचिव महासमुंद प्रदेश कांग्रेस कमेटी आईटी सेल व संभाग सहसंयोजक रायपुर कांग्रेस सेवादल सोशल मीडिया लखन बघेल ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रदेश में बैठी भूपेश बघेल की सरकार किसानों अध्यापकों एवं सभी वर्गों को विकास की राह पर लेने के लिए एक संतुलित एवं बढ़िया बजट पेश किया है निश्चित रूप से इसका परिणाम आने वाले वर्षों में दिखेगा और छत्तीसगढ़ी कुशल एवं खुशहाली की ओर और बढ़ेगा बघेल ने इस महत्वपूर्ण बजट के लिए माननीय मुख्यमंत्री का धन्यवाद एवं आभार आभार व्यक्त किया और कहा कि अगर केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी की सरकार अगर भूपेश सरकार से बजट में सीख ले तो निश्चित रूप से देश आगे बढ़ सकता है जो देश की अर्थव्यवस्था गिरी है बेरोजगारी है यह सब केंद्र की सरकार की गलत नीतियों की वजह से है एक तरफ पूरे देश में मंदी छाई है वहीं दूसरी ओर माननीय भूपेश बघेल की सरकार के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का अर्थव्यवस्था मजबूत हुआ है। इस मौके पर संयुक्त सचिव मनीष ठाकुर, सचिव घनश्याम बैरागी युवा नेता नरेंद्र यादव कार्यकारिणी विधानसभा की it cell अध्यक्ष देवेंद्र चक्रधारी संयुक्त महामंत्री बंटी टांडी खगेश नेगी देवाशीष यादव फलेश साहू श्रीजन यादव जयकुमार सेवाराम चक्रधारी कृष्णा यादव समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे