चीनी एप्प और सामानों के बहिष्कार का लिया संकल्प।
किरंदुल ,किरंदुल शहरवासियों ने गलवान घाटी के पास चीन की सेना से झड़प में शहीद हुए जवानों के छायाचित्र में माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रख नम आंखों से श्रद्धांजलि दी ।
नगरपालिका परिसर में श्रधांजलि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुचे ।
नगर पालिका अध्यक्ष मृणाल राय ने श्रधांजलि के बाद जवानों की शहादत का चीन को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग भारत सरकार से की।प्रधानमंत्री मोदी से चीन पर एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक करने के बाद हमारे वीर शहीद जवानों को असली श्रद्धांजलि मिलने की बात कही ।
चाइना के एप्प किये गए अनस्टाल
श्रधांजलि कार्यक्रम के बाद उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ,गणमान्य नागरिकों ने अपने अपने मोबाइल से चाइना एप्प को डिलीट किये और चाइना के सामानों का बहिष्कार करने का संकल्प लिया।
उपस्थित लोगों में चीन के इस विश्वासघाती कृत्य से काफी आक्रोश है ।उन्होंने कहा कि चाइना के सामानों का अब खुलकर बहिष्कार करना देश के लिये आवश्यक हो गया, चीनी समान के बहिष्कार के लिए अब एक बड़े मुहिम की आवश्यकता है।जिसे जल्द शुरू किया जाएगा।
नगरपालिका अध्यक्ष मृणाल राय ,मुख्य नपाअधिकारी आर पी नेताम ,समस्त पार्षद ,गणमान्य नागरिक व पालिका के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए