महापौर ने वार्ड 46 के नेहरू नगर क्षेत्र में एकमुष्त 71 लाख के नये विकास कार्यो की रहवासियों को दी शानदार सौगात

रायपुर – आज राजधानी के प्रथम नागरिक महापौर श्री एजाज ढेबर ने नगर निगम जोन 4 के तहत आने वाले मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड क्रमांक 46 के नेहरू नगर क्षेत्र में रहवासियों को वहां पहुंचकर एकमुष्त लगभग 71 लाख रू. की लागत के नये विकास व निर्माण कार्यो के वहां की रहवासी महिलाओं से श्रीफल फोडवाकर भूमिपूजन करवाकर उन्हें शानदार सौगात दी ।
महापौर श्री एजाज ढेबर ने नेहरू नगर पहुंचकर रहवासियों को बताया कि जोन 4 के माध्यम से मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड क्रमांक 46 के नेहरू नगर क्षेत्र में दलिया सेन्टर में जिम निर्माण कार्य 25 लाख 53 हजार रू. में, एजाज सायकल स्टोर्स गली में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 4 लाख 19 हजार रू. में, चार नल चैक में बाथरूम निर्माण कार्य 3 लाख रू. में, प्रकाष किराना स्टोर्स गली में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 20 लाख 69 हजार रू. में, शांति किराया भंडार के पीछे सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 17 लाख 13 हजार रू. में इस प्रकार विभिन्न 5 नये विकास कार्य नेहरू नगर में कुल 70 लाख 54 हजार रू. की लागत से शीघ्र नेहरू नगर वासियों के मध्य मूर्त रूप लेंगे।
महापौर श्री ढेबर ने जोन 4 कमिष्नर श्री चंदन शर्मा, जोन कार्यपालन अभियंता श्री लोकेष चंद्रवंषी को स्वीकृति अनुसार तत्काल नेहरू नगर में जनता के समक्ष नये विकास कार्य प्रारंभ करवाकर सतत माॅनिटरिंग जोन से करवाकर तय समय सीमा के भीतर उच्च स्तरीय गुणवत्ता युक्त विकास व निर्माण कार्य जनहित में जनसुविधा हेतु प्राथमिकता बनाकर पूर्ण करवाना सुनिष्चित करवाने के निर्देष दिये। इस अवसर पर महापौर श्री ढेबर ने नेहरू नगर के रहवासी लोगो एवं महिलाओं से श्रीफल फोड़कर भूमिपूजन करवाया एवं उन्हें नये विकास कार्य प्रारंभ होने पर शुभकामनाएं दी । साथ ही जागरूक नागरिक के रूप में स्वतः विकास कार्यो की गुणवत्ता का निरीक्षण कर निगम अमले को कार्य में सहयोग सकारात्मकता से देने का आव्हान नागरिको से किया। गुणवत्ता में कमी मिलने पर इसे तत्काल सुधरवाने सीधे उनसे जानकारी देकर षिकायत करने का अनुरोध भी वार्डवासियों से महापौर श्री ढेबर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *