अर्जुनी – कोविड-19 वैश्विक महामारी काल में श्रमिकों का लौटना अभी तक बंद नहीं हुआ है, वंही जनपद पंचायत बलौदा बाजार के ग्राम पंचायत अर्जुनी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है, जिसमें लगातार श्रमिकों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है दिनांक 15, 06 ,2020 को महाराष्ट्र जिले के चंद्रपुर से 7 श्रमिक आए हुए हैं वहीं उत्तर प्रदेश जिले के अंबेडकर नगर धोराहा गांव से अर्जुनी के श्रमिक कार्य करने गए थे किंतु कोरोनावायरस के भयावह स्थिति को देखते हुए वे अपने ग्राम अर्जुनी लौट आए हैं। जिन्हें शासन के नियमों के मुताबिक 14 दिन के क्वॉरेंटाइन में रखा गया है वही ग्राम पंचायत के सरपंच प्रमोद जैन द्वारा कोरोना संकट काल में लगातार क्वॉरेंटाइन में रह रहे श्रमिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लगातार उनसे संपर्क स्थापित कर आवश्यक सामग्रियों की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी द्वारा गर्भवती महिलाओं व क्वारंटाइन में रह रहे लोगों का किसी भी प्रकार के शारीरिक समस्या को ध्यान में रखते हुए दवाइयों का प्रबंध किया जा रहा है , जिसकी जानकारी सतत रूप से जिला स्वास्थ्य अधिकारी को प्रदान किया जा रहा है उक्त निरीक्षण में उपसरपंच प्रेमचंद वर्मा सचिव परमानंद निषाद कार्यालय सहयोगी विजय वर्मा प्रमुख रूप से शामिल रहे।