रायपुर, राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में पूर्व सांसद श्री सोहन पोटाई के नेतृत्व में बस्तर गोंडवाना समाज के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। उन्होंने राज्यपाल को बस्तर संभाग गोंडवाना समाज समन्वय समिति द्वारा आगामी अप्रैल माह में बीजापुर में आयोजित होने वाले सामाजिक महासभा के लिए आमंत्रित किया। प्रतिनिधिमंडल ने आदिवासी समाज की विभिन्न समस्याओं की ओर राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट भी किया।
राज्यपाल सुश्री उइके ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से कहा कि आदिवासी समाज के लोग बहुत भोले-भाले होते हैं, उन्हें जागरूक करें और उनके अधिकारों को उन्हें दिलाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि आज की परिस्थिति में आदिवासियों के सामाजिक एवं आर्थिक आदि विषयों के परिप्रेक्ष्य में समाज के लोग संगठित रहें। राज्यपाल ने कहा कि बस्तर के अंदरूनी क्षेत्र में सड़कों का निर्माण कराने स्थानीय लोगों को पेटी कांन्ट्रेक्ट पर दिया जा सके इसके लिए स्थानीय लोग अपना संबंधित विभाग में पंजीयन कराने की कार्यवाही कर लें।