रांची : झारखण्ड में कोरोना का कहर रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. शुक्रवार को झारखण्ड में कोरोना के 50 नए पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ है राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1657 हो गयी है. जिसके बाद सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कोरोना के इलाज के लिए निजी अस्पतालों को भी नए दिशा निर्देश जारी कर दिए है.
सरकार ने कहा है की राज्य के निजी अस्पतालों को भी कोरोना मरीजों का इलाज करना होगा. मरीजों के कोरोना संक्रमितों होने के बाद वे रेफर नहीं कर सकते. स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों के लिए नया एसओपी जारी किया है. इसमें लिखा गया है कि निजी अस्पताल मरीजों की पसंद की अनदेखी कर उनके अधिकार का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसा करने पर कार्रवाई होगी.