कोलम्बो : श्रीलंका में संसदीय चुनाव 5 अगस्त को होंगे। कोविड संकट के कारण दो बार चुनाव स्थगित होने के बाद नई तारीख तय की गई है। चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव की तारीख से संबंधित अधिसूचना राजपत्र में मुद्रण के लिए भेज दी गई है। दो मार्च को श्रीलंका की संसद भंग कर दी गयी थी और संसदीय चुनावों को शुरू में 25 अप्रैल को होना था। लेकिन कोविड-19 के कारण इसे स्थगित करना पड़ा। विपक्षी दलों और नागरिक समूहों ने, जब तक कोविड का खतरा कम नहीं हो जाता, चुनाव में देरी करने के लिए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। लेकिन अदालत ने उनकी याचिकाओं को खारिज कर दिया। पांच साल के कार्यकाल के लिए 225 संसद सदस्यों को चुना जाना है जिसके लिए एक करोड़ साठ लाख से अधिक लोग मतदान कर सकेंगे।