अर्जुनी – ग्राम पंचायत टोनाटार मे सीसी रोड सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसके बनने से ग्रामीणों को बरसात के दिनों में सड़क के अभाव से हो रही परेशानियो से निजात मिलेगी। वहीं सीसी रोड बनाए जाने से ग्रामीणों में खुशी है।
जनपद पंचायत भाटापारा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत टोनाटार के ग्रामीणों के द्वारा लंबे समय से सीसी रोड निर्माण कार्य की मांग की जा रही थी सीसी रोड नहीं बनने से ग्रामीणों को श्मशान घाट और तालाब जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों की मांग पर क्षेत्रीय विधायक शिवरतन शर्मा के अनुशंसा एवं जनपद सदस्य चंद्र प्रकाश साहू के प्रयास से योजना मंडल प्रभारी मंत्री मद से रोहित धीवर के घर से गर्दाहा बाबा मंदिर तक सीसी रोड निर्माण के लिए 10 लाख की स्वीकृति हुई है। सीसी रोड निर्माण का शुभारंभ 10 जून दिन बुधवार को जनपद सदस्य चंद्रप्रकाश साहू सरपंच श्रीमती सत्या ध्रुव उपसरपंच गेंद राम वर्मा सरपंच प्रतिनिधि बुधेश ध्रुव पंच राकेश साहू भुनेश्वर ध्रुव यौमन ध्रुव विष्णु कोसले के द्वारा श्रीफल तोड़कर किया गया