डी.एम.एफ. से अधोसंरचना विकास के लगभग एक हजार कार्यो को मंजूरी पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि एवं अधोसंरचना के 44.56 करोड़ के प्रस्ताव शामिल


डी गृह विभाग और बिलासपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में विडियो कांफ्रेसिंग के जरिए डीएमएफ की शासी परिषद की बैठक

रायपुर 09 जून, 2020/ गृह एवं लोक निर्माण विभाग और बिलासपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में आयोजित बिलासपुर जिला खनिज संस्थान न्यास की शासी परिषद की बैठक में  शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, कृषि, महिला एवं बाल विकास और अधोसंरचना विकास से संबंधित कार्यों के लिए 44 करोड़ 56 लाख 58 हजार रूपये के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। मंत्री श्री साहू ने यह बैठक अपने रायपुर निवास कार्यालय से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये ली। बैठक में शासी परिषद के सदस्य एवं विधायक श्री धरमलाल कोैशिक, श्री शैलेष पाठक, श्रीमती रश्मि आशिष सिंह, डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, श्री रजनीश कुमार सिंह सहित कलेक्टर एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जिले में समुचित पेयजल आपूर्ति के लिए 01 एच.पी. 900 वॉट सोलर ड्यूल पंप टंकी स्टैण्ड सहित, सिंगल फेस पॉवर पंप, नलजल योजना, पाईप लाईन सुदृढ़ीकरण के 135 कार्यों के लिए 7 करोड़ 05 लाख 40 हजार रूपये, कोविड-19 वायरस के रोकथाम एवं स्वास्थ्यगत अधोसंरचना निर्माण कार्यों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के जीर्णोद्धार एवं आवश्यक उपकरणों के लिए 08 करोड़ 32 लाख 55 हजार रूपये, शिक्षा विभाग के अन्तर्गत छात्रावास-आश्रमों के नवीनीकरण, उन्नयन, शाला भवन निर्माण, पेयजल, विद्युतीकरण आदि के 690 कार्यों के लिए 17 करोड़ 45 लाख 72 हजार रूपये के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया ।  शासी परिषद की बैठक में कृषि एवं कृषि से संबंद्ध गतिविधियों को बढ़ावा देने, सिंचाई विस्तार एवं उन्नत कृषि तकनीक को प्रोत्साहित करने और धान के अलावा दलहन एवं तिलहन फसलों का रकबा बढ़ाने तथा सुराजी गांवों में नरवां, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजना सहित 139 विभिन्न विकास कार्यो के लिए 08 करोड़ 33 लाख 91 हजार रूपये, जिले के एक सौ आंगनबाड़ी केन्द्रों को आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए 01 करोड़ 39 लाख रूपये और सभी जनपद पंचायतों में नाली-पुलिया आदि अधोसंरचना से संबंधित विकास कार्यों के लिए 02 करोड़ रूपये के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *