नेपाल में भी पड़ रही कोरोना की मार

काठमांडू : भारत के पडोसी देश नेपाल में भी इस समय कोरोना के चलते चिंता की स्थिति बनी हुई है. नेपाल की सरकार लोगो को सजग रहने के लिए बार बार प्रोत्साहित भी कर रही है. नेपाल में 213 और लोग जांच में कोविड से संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर तीन हजार चार सौ 48 हो गई है। नेपाल में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में ऐसे अठ्ठारह सौ मामले सामने आ चुके हैं। इस बीच एक अच्छी खबर यह भी है कि एक सौ दो लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। इसके साथ ही ठीक होने वालों की संख्या 467 हो गई है।

नेपाल में इस समय कोरोना के दो हजार 968 सक्रिय मामले हैं जबकि 13 लोगों की मौत हो चुकी है। देश के कुल 77 जिलों में से 71 में कोरोना संक्रमण के मामले पाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *