लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से की भेंट
रायपुर, 08 जून 2020/ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री ने कोरोना की लड़ाई में सभी जन प्रतिनिधियों की सहभागिता को जरूरी बताया है। मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने यह बातें अहिवारा विधानसभा क्षेत्र से आए भेंट-मुलाकात के दौरान जनप्रतिनिधियों से कही। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि अहिवारा विधानसभा क्षेत्र को पूर्ण रूप से सैनिटाइज करने में सभी लोग बधाई के पात्र हैं। इस कोरोना संक्रमण काल की विषम परिस्थिति में सभी ने जागरूकता और जिम्मेदारी के साथ अपना योगदान दिया, वह सराहनीय है। उल्लेखनीय है कि अहिवारा विधानसभा क्षेत्र को विगत दिनों पूर्ण रूप से सैनिटाइज किया गया है जिसमें मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने भी अपनी सहभागिता दी है।
इस अवसर पर मंत्री गुरू रूद्रकुमार से अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के श्रीमती कुमारी बाई साहू मलपुरी (खुर्द) श्री बरसन नवरंगे पिटौराश्री आत्माराम गजपाल चेटुवा, श्री धनीराम जोशी पोटिया (मेडेसरा), श्री वामन साहू (नंदिनी-खुंदनी), श्रीमती लीला जैन सेमरिया(गि.) सहित पथरिया, सगनी, परसदा, कोडिया, मेडेसरा, गिरहोला, खपरी, पाहरा, डूमर, अंजोरा ढाबा, ढाबा ग्राम, डांडेसरा और भेड़सर के जनप्रतिनिधियों ने भेंट कर आंगनबाड़ी उचित मूल्य की दुकान, सड़क डामरीकरण, कांक्रीटीकरण, शेड निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण संबंधी कार्यों के लिये मांग की है। मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने सभी निर्माण संबंधी कार्यों के लिए अपनी सैद्धांतिक सहमति दी है।