सांसद सुनील सोनी जिस विचारधारा से आते हैं उस विचारधारा से कमीशनखोरी भ्रष्टाचार और कालेधन का जन्म जन्मांतर से नाता है, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर

आजादी के पहले गांधी मैदान में स्थित कांग्रेस भवन छेरछेरा पुन्नी के दिन स्वतंत्रता सेनानियों, किसान मजदूर शिक्षक छात्रों महिलाओं के दान से बना

राजीव भवन कांग्रेस मुख्यालय का निर्माण भी कार्यकर्ताओ आमजनता के सहयोग से जनता के सहयोग से ही अन्य जिलों में बनेगा कांग्रेस भवन

जब गांधी मैदान स्थित कांग्रेस भवन बना ना तब देश में कांग्रेस की सरकार थी और जब राजीव भवन बना ना तब राज्य में या देश में कांग्रेस की सरकार थी

ऐसा लगता है कि सुनील सोनी भाजपा मुख्यालय निर्माण का अनुभव बता रहे है

आजादी के लड़ाई के दौरान भी जब देशवासी फिरंगियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे तो कुछ लोग चंद पैसों के लिए अंग्रेजों के साथ खड़े हुए थे और मुखबिरी कर रहे थे

भाजपा प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर बनी है भाजपा सरकार की कमीशनखोरी भ्रष्टाचार शराब की काली कमाई से

गरीबों किसानों मजदूरों की हाय बद्दुआ के कारण ही भ्रष्टाचार कमीशन खोरी से बनी कुशाभाऊ ठाकरे परिसर से भाजपा दूर है

सांसद सुनील सोनी भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी की काली कमाई से दिल्ली और रायपुर में बने भाजपा मुख्यालय का अनुभव बखान कर रहे

रायपुर/8जून 2020/भाजपा सांसद सुनील सोनी के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सांसद सुनील सोनी दिल्ली और रायपुर में बने भाजपा मुख्यालय के निर्माण का अनुभव का बखान कर रहे हैं। रमन सरकार के दौरान हुई नान घोटाला ,मोबाइल लेपटॉप घोटाला,चरण पादुका घोटाला पीडब्ल्यूडी घोटाला, परिवहन विभाग का घोटाला कृषि विभाग घोटाला,दवाई घोटाला,शिक्षा विभाग घोटाला,आबकारी विभाग घोटाला,सरस्वती सायकल वितरण घोटाला, चना नमक घोटाला की भ्रष्टाचार कमीशन खोरी और शराब की काली कमाई से रायपुर में कुशाभाऊ ठाकरे परिसर और दिल्ली में भाजपा के सात माले के मुख्यालय का निर्माण हुआ है। सांसद सुनील सोनी जिस विचारधारा से आते हैं उस विचारधारा से कमीशनखोरी भ्रष्टाचार और कालेधन का जन्म जन्मांतर से नाता है। आजादी के लड़ाई के दौरान भी जब देशवासी फिरंगियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे तो कुछ लोग चंद पैसों के लिए अंग्रेजों के साथ खड़े हुए थे मुखबिरी कर रहे थे। छत्तीसगढ़ की जनता ने पूर्व के रमन सरकार के कैबिनेट की बैठक में शराब के 1500 करोड़ की कमीशन की राशि को लेकर रमन सरकार के कैबिनेट मंत्रियों की लड़ाई को देखा है।जो अखबारों की सुर्खियां रही।रमन के मंत्री पूछते रहे कि शराब की कमीशन की 1500 करोड़ किस खाते में जाएंगे स्पष्ट हो गया है कि 15 00 करोड़ रुपए के शराब के कमीशन से भाजपा के मुख्यालयों का निर्माण हुआ है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि आजादी के पहले में छेरछेरा पुन्नी के दिन गांधी मैदान में स्थित कांग्रेस भवन का निर्माण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पत्रकार किसान मजदूर महिलाएं छात्रों के दान से सहयोग से हुआ था। ऐतिहासिक भवन आजादी की लड़ाई का साक्षी है ठीक वैसे ही कांग्रेस जब सत्ता में नहीं थी तब शंकर नगर में स्थित राजीव भवन कांग्रेस मुख्यालय का निर्माण कांग्रेस कार्यकर्ताओ एवं आम जनता के सहयोग से संपन्न हुआ और छत्तीसगढ़ के अन्य जिले जहां कांग्रेस भवन नहीं है वहां भी कांग्रेस भवन का निर्माण कार्यकर्ताओ और आम जनता के सहयोग से ही संपन्न होगा। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सांसद सुनील सोनी जाने अनजाने में दिल्ली और रायपुर में बने भाजपा मुख्यालय के निर्माण में लगी काली कमाई का पोल खोल दिया है।गरीबों किसानों मजदूरों महिलाओं के नाम से योजना बनाकर रमन सरकार ने भ्रष्टाचार कर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर का निर्माण किया।भाजपा के नेता कुशाभाऊ ठाकरे परिसर को अशुभ मानते हैं वहां वास्तु दोष बताते हैं। असल में गरीबों किसानों मजदूरों को तड़पा कर बनाई गई कुशाभाऊ ठाकरे परिषद भाजपा मुख्यालय को गरीबों की बद्दुआ और हाय लगी है । जिसका दुष्परिणाम भाजपा को अनंत काल तक भोगना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *