रायपुर, सरकार अपने वादों पर खरा उतरी है। उसने किसानों के बारे में सोचा और किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना के तहत उनकी उपज का सही मूल्य प्रदान कर, सही मायने में किसानों के साथ न्याय किया है। हम किसानों को अपनी मेहनत का प्रतिफल मिला है। इस योजना के तहत प्रोत्साहन राशि मिलने से किसान भाईयों के परिवार में खुशहाली आई है। यह कहना है कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर विकासखण्ड के ग्राम पतरापाली निवासी किसान श्री अवध राम का। उन्होंने बताया कि उनके परिवार का जीवन-यापन खेती किसानी से होता है। खेती से होने वाली आय ही परिवार के गुजर-बसर का एक मात्र साधन है।
कृषक श्री अवधराम ने बताया कि उन्होंने समर्थन मूल्य पर 70 क्विंटल धान समिति में बेचा। जिससे एक लाख 28 हजार 450 रूपए की राशि प्राप्त हुई थी। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत उन्हें प्रोत्साहन राशि की प्रथम किश्त के रूप में 12 हजार रूपए उनके बैंक खाता में शासन द्वारा जमा करा दी गई है। इससे कठिन समय में उन्हें खरीफ की तैयारी के लिए मदद मिली है। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते वह ही नहीं पूरे राज्य के किसान भाई खरीफ की खेती को लेकर चिंतित थे। ऐसे मुश्किल क्षण में न्याय योजना लाकर सरकार ने सभी किसानों की मुश्किल को आसान कर दिया है। इस योजना से किसानों का आत्मविश्वास एवं खेती-किसानी में रूझान बढ़ा है।