पूजा पाठ कर नारियल तोड़कर विधायक महोदय ने किया कार्य का शुभारंभ, वार्ड की जनता और वार्ड के पार्षद थे उपस्थित
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वार्ड के वोडाफोन गली में नाली निर्माण का किया जाएगा काम,नाली निर्माण से वार्ड में गंदे पानी की निकासी की हो सकेगी उचित व्यवस्था,बरसात में जलभराव की समस्या होगी समाप्त
04 जून / रायपुर, रायपुर पश्चिम विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने आज अपने विधानसभा के डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वार्ड के वोडाफोन गली में नाली निर्माण के कार्य का शुभारंभ किया। वार्ड पार्षद और वार्ड की उपस्थिति में विधायक महोदय ने पूजा-पाठ कर नारियल तोड़कर नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वार्ड की जनता द्वारा विधायक महोदय से वार्ड के वोडाफ़ोन गली में नाली निर्माण की मांग की गई थी जिस पर विधायक महोदय ने कार्य शुरू करवाया। विधायक महोदय ने बताया कि नाली निर्माण से वार्ड के गंदे पानी की निकासी हेतु उचित प्रबंध हो पायेगा साथ ही बरसात के मौसम में अधिक बारिश से उत्पन्न होने वाले जलभराव की समस्या से भी वार्ड वासियों को निजात मिलेगी। विधायक महोदय ने यह भी बताया कि रायपुर पश्चिम विधानसभा के मूलभूत समस्याओं निराकरण हेतु उनके द्वारा लगातार नए निर्माण,सौंदर्यीकरण और तालाब साफ-सफाई के कार्य किये जा रहे हैं। आज के इस कार्यक्रम में विधायक श्री विकास उपाध्याय जी के साथ क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती मंजू वारेंद्र साहू,वारेंद्र साहू,डॉ. विकास पाठक,गोपाल वर्मा,मुकेश साहू,रानी वर्मा,सुनीता साहू,मनोज साहू,के. संगीता,माधुरी, विनय मिश्रा,मुकेश चंद्राकर,राजा खान,छोटन खान,चंद्रिका साहू व अन्य वार्डवासी उपस्थित थे।