तेलघानी नाका ओवरब्रिज के मरम्मत के मामले को लेकर लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज,साहू से मिले रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय

विधायक विकास उपाध्याय के निवेदन पर लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने दी सहमति

तेलघानी नाका ओवरब्रिज का शहर के मुख्य हिस्से से पश्चिम विधानसभा के रामनगर,स्टेशन के दूसरे द्वार,शुक्रवारी बाजार,पहाड़ी चौक,विकास नगर,खमतराई,शिवानन्द नगर,कोटा,अशोक नगर,जनता कॉलोनी,एकता नगर जाने के लिए होता हैं उपयोग

तेलघानी नाका ओवरब्रिज के मरम्मत को लेकर आज लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू निवेदन किया जिस पर मंत्री महोदय द्वारा तुरंत सहमति प्रदान कर दी गई। तेलघानी नाका ओवरब्रिज के कई हिस्सों में गड्ढे हो गए हैं और मालवाहक गाड़ियों के आवागमन के कारण ब्रिज जर्जर भी हो चुकी हैं। इस ओवरब्रिज का उपयोग रायपुर पश्चिम के रामनगर,कोटा,शुक्रवारी बाज़ार,पहाड़ी चौक,पड़ाव,रेलवे स्टेशन के पिछले द्वार तक जाने,एकता नगर,जनता कॉलोनी,खमतराई,शिवानंद नगर,अशोक नगर समेत अन्य वार्ड की जनता प्रतिदिन हजारों की संख्या में करती हैं – विकास उपाध्याय

रायपुर, तेलघानी नाका ओवरब्रिज के मरम्मत को लेकर रायपुर पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय जी आज लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू जी से मिले। पुराने ओवरब्रिज के मरम्मत के लिए किए गए निवेदन पर मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू द्वारा तत्काल सहमति प्रदान की गई। विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने बताया कि तेलघानी नाका ओवरब्रिज के कई हिस्सों में गड्ढे बन चुके हैं और कई जगह से ओवरब्रिज की उखड़ गई हैं,फुटपाथ पर लगे टाइल्स भी उखड़ चुके हैं साथ ही ओवरब्रिज में बिजली के खम्भे भी बंद पड़े हुए हैं। मंत्री महोदय जी की सहमति के बाद अब ओवरब्रिज में मरम्मत का कार्य जल्द ही चालू किया जाएगा। तेलघानी नाका ओवरब्रिज से प्रतिदिन हजारों की संख्या में गाड़िया गुजरती हैं जो कभी भी किसी दुर्घटना का शिकार हो सकती हैं। विधायक महोदय ने बताया कि इस तेलघानी नाका ओवरब्रिज का उपयोग रायपुर पश्चिम के रामनगर,कोटा,शुक्रवारी बाज़ार,पहाड़ी चौक,पड़ाव,रेलवे स्टेशन के पिछले द्वार तक जाने,एकता नगर,जनता कॉलोनी,खमतराई,शिवानन्द नगर,अशोक नगर समेत विधानसभा के अन्य क्षेत्र की जनता शहर के मुख्य हिस्से तक जाने के लिए उपयोग करते हैं। ओवरब्रिज के मरम्मत होने से क्षेत्र की जनता निर्भीक होकर इस ब्रिज से आवागमन कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *