रायपुर/ विधानसभा में वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने बीजापुर की आवासीय पोर्टा केबिन में छात्र की मलेरिया से हुई मौत का मुद्दा उठाया। उन्होंने आदिम जाति कल्याण मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम से पूछा कि क्या बीजापुर के आवासीय पोटा केबिन में अध्ययनरत किसी छात्र की मलेरिया से मृत्यु जनवरी 2020 में हुई थी?हुई थी तो किस पोर्टा केबिन में और छात्र का नाम क्या है? छात्र को मलेरिया की जानकारी अधीक्षक को कब हुई? उसका इलाज कब कहा करवाया गया? क्या छात्र के मलेरिया से पीड़ित होने की जानकारी मिलने के बाद पोटा केबिन के अधीक्षक द्वारा उसे दबाव डालकर घर भेजा गया यदि भेजा गया तो क्यों और कब?
लिखित जवाब में आदिम जाति विकास मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बताया कि तोयानार के पोर्टा केबिन आवासीय विद्यालय के छात्र प्रमोद कुडियम की मलेरिया से मृत्यु हुई। छात्र को हुए मलेरिया की जानकारी अधीक्षक को मृत्यु के बाद हुई। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी 2020 को उनके पालक ने मितानिन से इलाज कराने के पश्चात 30 जनवरी को हाट बाजार क्लीनिक तोयानार में इलाज कराया गया। 24 जनवरी को जिला अस्पताल बीजापुर लेकर जाते समय रास्ते मे ही प्रमोद की मौत हो गई।